करनाल: करनाल के डाचर गांव (Dachar village in Karnal) में जत्थेदार अमृतपाल सिंह के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर अमृतपाल सिंह ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के युवाओं में फर्क नहीं है. भले ही हरियाणा और पंजाब के युवाओं में हकूमत ने लकीर खींची हों. उन्होंने कहा कि अमृतसर मामले में उनके ऊपर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है.
हिंदू नेता हत्याकांड पर उन्होंने (Amritpal Singh in Karnal) कहा कि अब हालात ही ऐसे हो गए हैं कि पंजाब में कोई भी किसी की भी एफआईआर दर्ज हो, उसमें अमृतपाल सिंह का नाम जोड़ना जरूरी हो गया है. पंजाब में जो भी कुछ हो रहा है, वह पंजाब की सरकार की मर्जी से हो रहा ( Amritpal Singh on murder of Hindu leader) है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि वारिस पंजाब सुर्खियों में आ गया है तो इस पर उन्होंने कहा कि कोई भी इंसान और जत्थेबन्दी सच्चाई और धर्म की राह पर चलती है तो मुश्किलें तो आती ही हैं. आतंकवाद पर अमृतपाल सिंह ने कहा कि जब अंग्रेजों की हुकूमत थी तो जो उनके खिलाफ लड़ते थे, उनको भी आतंकवादी कहते थे.