करनाल: बहुचर्चित जश हत्याकांड (Jash murder case) में करनाल पुलिस की एसआईटी टीम द्वारा बुधवार को दो और महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में बीती 9 अप्रैल को आरोपी महिला अंजलि पत्नी विकास को गिरफ्तार किया गया था. जिसको अगले दिन अदालत में पेश करके तीन दिन की पुलिस रिमाडं पर लिया गया था और आज रिमांड अवधि खत्म होने के पश्चात दोबारा उसे न्यायालय में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
इस मामले में अब एएसपी इन्द्री हिमाद्री कौशिक के नेतृत्व में गठित एसआईटी द्वारा दो महिला आरोपियों धनवंती पत्नी राजेश व सौरनदे पत्नी मुल्तान को गिरफ्तार किया गया है. दोनों महिला आरोपियों को गुरुवार 14 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा. दोनों महिला आरोपियों के संबंध में जांच में ये खुलासा हुआ है कि दोनों ने सबूत मिटाने के लिये बच्चे के शव को अपनी छत से पड़ोसी के घर की छत पर फेंक दिया था.
जश की हत्या में सब परिवार के- जश की हत्या में अब एक बाद एक परिवार के ही लोग शिकंजे में फंस रहे हैं. सबसे पहला शक अंजलि पर हुआ जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अंजलि जश हत्याकांड की मुख्य आरोपी है और जश की चचेरी ताई है. यानि जश के पिता रामफल के ताऊ की बहू. अब अंजलि के बाद रामफल के दूसरे ताऊ के बेटे राजेश की पत्नी धनवंती और राजेश की मां सौरनदे को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनो पर हत्या के बाद अंजलि की मदद करने और सबूत मिटाने का आरोप है. लेकिन इस पूरे हत्याकांड में सबसे बड़ा सवाल अभी भी जवाब तलाश रहा है कि आखिर मासूम जश की हत्या क्यों की गई.
क्या है जश हत्याकांड करनाल-घटना करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव की है. 5 अप्रैल की दोपहर में जश अपनी मां से पैसा लेकर खाने की चीज खरीदने के लिए निकला था. उसके बाद वो लापता हो गया. बाद में परिवार के विकास ने शिकायत दी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल का पांच साल का बच्चा जश सुबह 11:30 बजे से गायब है. जश के घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाबा पर शक जाहिर किया. सीसीटीवी फुटेज में बाबा की चाल और थैले की बड़ी साइज को देखकर सबको उसी पर शक हुआ.