करनाल: कमालपुर रोड़ान गांव में हुए 5 साल के जश हत्याकांड में चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आई (jash hatyakand) है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बच्चे की हत्या की आरोपी उसकी चाची ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि उसी ने ही मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंटकर जश की हत्या की थी.
आरोपी चाची अंजली ने पुलिस को बताया कि उसने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्चा अपनी चाची के बेड पर मोबाइल में गेम खेल रहा था. उसी दौरान उसने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंट दिया. इस वजह से यश के नाक और कान से खून भी निकल आया था. आरोपी चाची अंजली ने पुलिस को यह भी बताया कि शव फेंकने से पहले उसने ही अपने पड़ोसी को कहा था कि तुम अपने छत पर भी देख लो कहीं कोई फेंक कर चला ना गया हो. इसके बाद अगले दिन सुबह होते ही जब पड़ोस की महिलाएं (सास-बहू) छत पर गईं तो जश की डेडबॉडी को देखकर कांप गई.
कैसे मिला बच्चे का शव- 6 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े पांच बजे पड़ोसन कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी. इस दौरान उसे उनकी छत पर कुछ गिरने की आवाज आई. इस बारे में उसने साथ लगते मकान की महिला को छत पर देखने के लिए कहा तो जश की चाची ने टीन शेड पर बच्चे को देखकर चिल्लाना शुरू किया. इस दौरान तेज आवाज को सुनकर लोग इकट्ठा हो गए और डेडबॉडी बरामद की गई. परिजनों ने हंगामा कर दिया. बच्चे के माता-पिता ने परिवार के कई लोगों पर शक जाहिर किया. पुलिस शक के आधार पर 6 अप्रैल से ही इस मामले में गांव के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी.
बीते शनिवार को इस मामले में आरोपी अंजली पत्नी विकास को गिरफ्तार किया गया. रविवार को पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान अन्य आरोपियों और संदिग्धों की संलिप्तता और भूमिका के बारे में गहनता से पूछताछ व जांच जारी है.