करनाल: वीरवार को जश हत्याकांड (jash hatyakand karnal) में महापंचायत हुई. महापंचायत में 36 बिरादरी के लोग सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर रोड जाम कर दिया. महापंचायत को लेकर पहले से मौके पर भारी पुलिसबल तैनात था. जिसने लोगों को रोड जाम नहीं करने दिया. लोगों रोड जाम से रोकने के लिए पुलिस ने हल्के बल का इस्तेमाल किया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाया और जाम लगाने से रोका.
बता दें कि इस महापंचायत (Mahapanchayat in jash hatyakand at Karnal) में दस मौजिद लोगों की कमेटी बनाई गई. जिसने एसपी से मुलाकात की. एसपी से मुलाकात के बाद कमेटी ने कहा कि हमने पुलिस को इस मामले को सुलझाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए 10 दिन का वक्त दिया है. हमें विश्वास है कि जल्द ही मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
क्या है जश हत्याकांड करनाल-घटना करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव की है. 5 अप्रैल की दोपहर में जश अपनी मां से पैसा लेकर खाने की चीज खरीदने के लिए निकला था. उसके बाद वो लापता हो गया. बाद में परिवार के विकास ने शिकायत दी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल का पांच साल का बच्चा जश सुबह 11:30 बजे से गायब है. जश के घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाबा पर शक जाहिर किया. सीसीटीवी फुटेज में बाबा की चाल और थैले की बड़ी साइज को देखकर सबको उसी पर शक हुआ.