करनाल: जश हत्याकांड (jash hatyakand) में शनिवार को करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मामले की ताजा जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक मेडिकल बोर्ड की जो बात सामने आई है. उसके आधार पर आरोपी अंजली को अभी निगरानी में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि फाइनल रिपोर्ट कुछ समय बाद दी जाएगी. जिसके बाद हम एक डिटेल रिपोर्ट पेश करेंगे, ताकि हमें उसके बारे में सारी जानकारी मिल सके.
करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के मुताबिक अंजली ने पूछताछ में बताया कि जश और उसकी बहन आरोपी अंजली के घर गए हुए थे. उस समय अंजली अपना फोन देख रही थी. कुछ देर बाद जश की बहन वहां से चली गई. इस दौरान आरोपी अंजली अपने फोन पर सीआईडी सीरियल देख रही थी. उसमें एक मर्डर का सीन सामने आया. तब उसने पहले खुद को मारने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने अपना इरादा बदला. अंजली ने देखा कि जश फोन पर गेम खेल रहा था. तभी उसने पीछे से चार्जर की तार से उसका गला दबा दिया. एक बार जश का गला दबाया तो थोड़ा फिर ढीला छोड़ दिया, लेकिन फिर अंजली ने सोचा कि कहीं ये जाकर अपने घर ना बता दे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जश के सिर के पास थोड़ी चोट पाई गई थी. बाकी शरीर पर कहीं भी किसी तरीके की कोई चोट नहीं है, और ना ही तांत्रिक विद्या का इसमें कोई हाथ है. वहीं मृतक जश (jash hatyakand karnal) का परिवार मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. इस पूरे मामले में जांच अधिकारी ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होगा कि जांच निष्पक्ष हो. कुछ रिपोर्ट हमारे पास आ गई है. कुछ बाकी है. सभी रिपोर्ट आने के बाद ही जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. फिलहाल कोर्ट ने आरोपी अंजली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. वहां भी उनको विशेष निगरानी में रखा जा रहा है, ताकि वो आत्महत्या जैसा कोई कदम उठा सके.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वारदात में जिस बाबा पर शक था. उस बाबा को 5 तारीख को दोपहर 3 बजे ढूंढ लिया गया. बाबा को हिरासत में लेने को बाद पुलिस ने जश के परिजनों को थाने में बुलाया. ताकि यश के परिजन बाबा की शिनाख्त कर सकें, लेकिन बाबा का इसमें कोई रोल सामने नहीं आया. करनाल एसपी ने बताया कि अभी तक अंजली के पति विकास के शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है. फिर भी जांच के लिए अंजली, अंजली के पति विकास और राजेश का फोन जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा है. जिसकी अभी तक रिपोर्ट आनी बाकी है.