करनाल: सीएम सिटी करनाल के कमालपुर रोड़ान में जस हत्याकांड (Jas Murder Case) की मुख्य आरोपी अंजली ने एक लड़की को जन्म दिया है. जब अंजली ने जस की बेरहमी से हत्या की थी, उस समय अंजली ढाई महीने की प्रेग्नेट थी. 14 नवंबर की शाम करनाल जेल में बंद अंजली को लेबर पेन शुरू हुई थी इसके बाद अंजली को करनाल सिविल अस्पताल (Karnal Civil Hospital) में भर्ती करवाया गया. जहां पर अगले दिन लेबर वार्ड में अंजली की डिलीवरी की गई. उसने एक बच्ची को जन्म दिया. उसके बाद लेबर वार्ड से अंजली को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. इसके बाद 16 नवंबर को अंजली को जेल भेज दिया गया. बच्ची व अंजली की हालत सामान्य है.
क्या है पूरा माामला- 5 अप्रैल 2021 को 5 साल का जस दुकान पर टॉफी लेने गया था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी आस-पास तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं लगा. इसके बाद गांववालों का शक एक संदिग्ध बाबा पर गया जो गांव में भिक्षा मांगने आया था. वह सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहा था. पुलिस ने उक्त संदिग्ध बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आया कि उसने जस का अपहरण नहीं किया था. इसके बाद रात को पुलिस ने गांव में घर-घर जाकर तलाशी ली लेकिन जस और उसके परिवार के चार से पांच घर छोड़ दिए थे.