हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल जश हत्याकांड: अपने पति को भी मारने की कोशिश कर चुकी है आरोपी अंजली, घुमा दी थी गाड़ी - करनाल जश हत्याकांड

करनाल में नौ दिन पहले हुए पांच साल के जश हत्याकांड का मामला लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है. इस मामले में आए दिन कोई ना कोई नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हत्याकांड की मुख्य आरोपी अंजली अपने पति को भी मारने की कोशिश कर चुकी है.

jash hatyakand karnal
करनाल जश हत्याकांड: अपने पति को भी मारने की कोशिश कर चुकी है आरोपी अंजली, घुमा दी थी गाड़ी

By

Published : Apr 15, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Apr 15, 2022, 2:36 PM IST

करनाल: जश हत्याकांड (jash hatyakand karnal) में रोज नए -नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मानसिक संतुलन ठीक ना होने के चलते अंजली दो बार अपने पति को भी मारने का प्रयास कर चुकी है. जबकि उसके पति को इस बात का पता ही नहीं चला. उसके पति विकास ने कहा कि वह खुद अपने आप को मारने का कई बार प्रयास कर चुकी है, लेकिन उसने मुझे मारने का प्रयास किया, इस बात की जानकारी मुझे नहीं है.

सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक कि लगभग 15 से 20 दिन पहले अंजली, अंजली का पति और अंजली की ननद अंजली को पानीपत से दवा दिलवाकर घर आ रहे थे. तभी अंजली के पति की बहन ने अंजली से टोकते हुए कहा कि अब खर्चा थोड़ा कम किया करो. कुछ बचाना शुरू करो तभी जाकर घर चलता है. इतना कहने पर ही अंजली ने गुस्से में अचानक चलती गाड़ी की स्टीयरिंग घुमा दी. जिससे गाड़ी पलटते पलटते बची. उस वक्त रोड पर आस-पास कोई दूसरी गाड़ी नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

जश की हत्या में सभी आरोपी परिवार वाले- पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले जश की चाची अंजली को गिरफ्तार किया. अंजली इस मामले की मुख्य आरोपी है. इसके बाद बुधवार को दो अन्य महिलाओं की गिरफ्तारी हुई. इनमे से एक ताऊ राजेश की पत्नी धनवंती और दूसरी राजेश की मां सौरनदे है. पुलिस ने 6 अप्रैल को राजेश, राजेश की पत्नी धनवंती, राजेश की मां सौरनदे को हिरासत में लिया था. लगातार पूछताछ की जा रही थी. आरोपी ताई धनवंती और आरोपी दादी पर सबूत मिटाने का आरोप है.

ये भी पढ़ें-करनाल जश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मुख्य आरोपी अंजली देखती थी क्राइम सीरियल, साइको होने पर ये बात आई सामने

क्या है जश हत्याकांड करनाल- घटना करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव की है. 5 अप्रैल की दोपहर में जश अपनी मां से पैसा लेकर खाने की चीज खरीदने के लिए निकला था. उसके बाद वो लापता हो गया. बाद में परिवार के विकास ने शिकायत दी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल का पांच साल का बच्चा जश सुबह 11:30 बजे से गायब है. जश के घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाबा पर शक जाहिर किया. सीसीटीवी फुटेज में बाबा की चाल और थैले की बड़ी साइज को देखकर सबको उसी पर शक हुआ.

पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध बाबा को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान बाबा की भूमिका नहीं पाई गई. इसके बाद गांव में पुलिस ने गांव वालों के साथ सर्च अभियान चलाया. 6 अप्रैल सुबह पुलिस के सर्च अभियान में 10 से 12 घरों की तलाशी बाकी थी. इसी दौरान बच्चे का शव पड़ोस के घर में जानवरों के लिए बनी टीन की छत पर फेंक दिया गया. टीन की छत पर बच्चे के गिरते ही हड़कंप मच गया. पशुओं को चारा डाल रही महिला कौशल्या ने शोर मचाना शुरू किया तो लोग मोके पर पहुंचे.

जश को अंजली ने मारा? इस हत्या के आरोप में पुलिस ने जश की चाची अंजली को गिरफ्तार किया है. खबरों के मुताबिक पुलिस पूछताछ के दौरान अंजली ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. सूत्रों के मुताबिक अंजली ने कबूल किया है कि उसी ने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंटकर हत्या की है. आरोपी चाची अंजली ने पुलिस को ये भी बताया कि उसने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्चा अपनी चाची के बेड पर मोबाइल में गेम खेल रहा था. उसी दौरान उसने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंट दिया. इसी मामले में अब दो और महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है.

तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस- जश हत्या मामले में आज तीनों आरोपियों को इंद्री कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में पेश करने से पहले तीनों आरोपियों को करनाल के ट्रामा सेंटर में लाया गया. यहां मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में ले जाया जाएगा. आज इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद पुलिस कई बड़े खुलासे और भी कर सकती है.

ये भी पढ़ें-करनाल जश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बीए पास चाची कैसे बन गई मासूम भतीजे की हत्यारिन?

Last Updated : Apr 15, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details