करनाल:सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. इसके साथ ही ऑरेंज जोन में आने वाले करनाल को भी कई तरह की छूट दी गई है. आज जैसे ही सीएम सिटी में लॉकडाउन- 3 प्रभावी हुआ, शहर के कई क्षेत्रों में लोग घरों से बाहर निकल पड़े. सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ी, जिसकी सूचना के बावजूद पुलिस और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा.
सीएम सिटी करनाल का सेंटर ऑफ हार्ट, करनाल का अंग्रेजों के समय से स्थापित घंटा घर चौक की सड़कों पर वाहनों और पैदल चलने वालों की भीड़ देखी गई. लगातार वाहनों के जाम की स्तिथि से पुलिसकर्मी भी परेशान दिखे. ईटीवी भारत की टीम ने चौक पर दुकानदारों से बात की तो उन्होंने बताया की दुकानों पर भीड़ नहीं है, लेकिन फिर भी लोग सड़कों पर वाहन लेकर निकल पड़े हैं.