हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छूट मिलते ही घर से बाहर निकली भीड़, करनाल के घंटाघर पर बने जाम जैसे हालात - करनाल घंटा घर पर जाम

लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन सीएम सिटी करनाल की सड़कों पर काफी भीड़ देखने को मिली. घंटा घर चौक की सड़कों पर वाहनों और पैदल चलने वालों की भीड़ देखी गई. लगातार वाहनों के जाम की स्तिथि से पुलिसकर्मी भी परेशान दिखे.

jam at karnal ghanta ghar
करनाल के घंटाघर पर बने जाम जैसे हालात

By

Published : May 4, 2020, 4:08 PM IST

Updated : May 23, 2020, 9:07 PM IST

करनाल:सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. इसके साथ ही ऑरेंज जोन में आने वाले करनाल को भी कई तरह की छूट दी गई है. आज जैसे ही सीएम सिटी में लॉकडाउन- 3 प्रभावी हुआ, शहर के कई क्षेत्रों में लोग घरों से बाहर निकल पड़े. सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ी, जिसकी सूचना के बावजूद पुलिस और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा.

करनाल के घंटाघर पर बने जाम जैसे हालात

सीएम सिटी करनाल का सेंटर ऑफ हार्ट, करनाल का अंग्रेजों के समय से स्थापित घंटा घर चौक की सड़कों पर वाहनों और पैदल चलने वालों की भीड़ देखी गई. लगातार वाहनों के जाम की स्तिथि से पुलिसकर्मी भी परेशान दिखे. ईटीवी भारत की टीम ने चौक पर दुकानदारों से बात की तो उन्होंने बताया की दुकानों पर भीड़ नहीं है, लेकिन फिर भी लोग सड़कों पर वाहन लेकर निकल पड़े हैं.

ये भी पढ़िए:हिमाचल के लोगों को चंडीगढ़ से निकालने का काम जारी, आज भी निकाले जा रहे 1300 लोग

करनाल की ज्यादातर सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिली. इसमें से ज्यादातर वो लोग मिले जो बिना किसी खरीदारी के बाहर निकले थे. इस दौरन सोशल डिस्टेंगिंस की भी जमकर धज्जियां उड़ते हुई दिखी. ऐसे में प्रशासन की पिछली सारी मेहनत पर पानी भी फिर सकता है पानी, इसलिए वक्त रहते प्रशासन को इसपर संज्ञान लेने की जरूरत है.

Last Updated : May 23, 2020, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details