हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Jai Bhagwan Murder Case: करनाल में दुकानदार जय भगवान हत्याकांड, अंबाला STF ने गोगी गैंग के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार - नरेश अंजनथली गैंग

Jai Bhagwan Murder Case: करनाल के दुकानदार जय भगवान की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोस्ट वांटेड बदमाश चिराग उर्फ आशु उर्फ लाठी गिरफ्तार हो चुका है. इसके साथ ही एक नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Jai Bhagwan Murder Case
करनाल में दुकानदार जय भगवान हत्याकांड

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 2, 2023, 10:29 PM IST

करनाल:हरियाणा के जिला करनाल के दुकानदार जय भगवान के बहुचर्चित हत्याकांड में शामिल 2 बदमाशों को अंबाला STF ने गिरफ्तार कर लिया है. मोस्ट वांटेड बदमाश चिराग उर्फ आशु उर्फ लाठी गांव गुहावा आदर्श नगर (सोनीपत) का रहने वाला है. जो गोगी गैंग का भी गुर्गा बताया जा रहा है. इसके साथ ही STF ने एक नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. बदमाश चिराग उर्फ आशु ने 24 सितंबर को जयभगवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतारा था.

ये भी पढे़ं:Firing in Karnal: करनाल में शख्स की हत्या, कार सवार चार बदमाशों ने 15 राउंड से ज्यादा की फायरिंग, गैंगवार से जुड़ा है मामला

बता दें कि गांव झिंझाडी करनाल में 24 सितंबर को दिनदहाड़े दुकानदार जयभगवान को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कार में आए 6 में से 4 बदमाशों ने दुकान में घुसकर व्यापारी को ऑटोमैटिक पिस्टल से 30 से 40 राउंड फायर किए थे. इनमें से जय भगवान के शरीर से 29 गोलियों और 6 छर्रों के निशान मिले थे. व्यापारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. जिसके बाद दुकानदार जय भगवान की हत्या की जिम्मेदारी सागर चौधरी नाम के बदमाश ने ली थी.

बदमाश ने खुद को दिल्ली की गोगी गैंग से जुड़ा बताया है. वहीं, बबली के भाई नरेश अंजनथली ने सोशल मीडिया पर चली खबर को शेयर किया था. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 5 टीमें गठित की हुई हैं. पुलिस के मुताबिक, नाबालिग आरोपी के ऊपर पहले भी यमुनानगर में गोलियां चला कर रंगदारी मांगने के मामले दर्ज हैं. इस नाबालिग आरोपी पर 12 अगस्त के दिन यमुनानगर के एक कोचिंग सेंटर अपने कई अन्य साथियों के साथ गोलियां बरसाई थी.

जिसमें आरोपी की पहचान हो गई थी. दोनों मोस्ट वांटेड आरोपियों को अब एसटीएफ अंबाला की टीम द्वारा करनाल पुलिस को सौंपा गया है. जो मामले में आगामी कार्रवाई करेगी. बता दें कि जय भगवान हत्याकांड मामले में पहले से ही पुष्टि हो चुकी थी कि पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई है. साल 2019 में जय भगवान के भाई और उसके बेटे पर इन्हीं आरोपियों ने गोलियां बरसाई थी. लेकिन इसमें गोली लगने के बाद वह घायल हो गए थे. और उनकी जान बच गई थी.

इस बार गोलीकांड में जय भगवान की मौत हो गई थी. हत्या के बाद अगले ही दिन नरेश अंजनथली के बेटे सागर ने गोगी गैंग का हवाला देते हुए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ले ली. सागह मौजूदा समय में अमेरिका में रह रहा है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि अभी और भी लोगों का हिसाब करना बाकी है. आपको बता दें कि कृष्ण दादूपुर और बबली अंजंथली की आपसी गैंगवार बीते कई सालों से चल रही है.

जिसमें कई मौत भी हो चुकी है. कृष्ण दादूपुर द्वारा नरेश अंजनथली और उसके साले पिंटू को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पिंटू हत्याकांड के मामले में नरेश अंजनथली गैंग ने कहा था कि जय भगवान के परिवार ने ही पिंटू हत्याकांड मामले में पिंटू की जानकारी कृष्ण दादूपुर को दी थी. इसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. तभी से दोनों गैंगवारों की आपसी रंजिश चल रही थी.

ये भी पढे़ं:Encounter In Sonipat: हरियाणा पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चार गिरफ्तार, गैंगस्टर दीपक मान से जुड़े हो सकते हैं तार

एसटीएफ अंबाला की तरफ से प्रेस नोट जारी करते हुए कहा गया है कि इस मामले में अभी और भी कई आरोपी शामिल है. जो गोगी गैंग के गुर्गे के हैं. उनकी भी पहचान कर ली गई है. जल्दी उनको भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. क्योंकि इन दोनों आरोपियों के साथ उसे 3 से 4 शूटर और मौजूद थे. जिनको पकड़ने के लिए भी पुलिस टीम लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details