करनाल: पानीपत में तेंदुए का रेस्क्यू (leopard rescue in panipat) करने वाली पुलिस की टीम को पुलिस महानिरीक्षक करनाल ने सम्मानित किया. पुलिस महानिरीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता करनाल, मंडल करनाल ने थाना सनौली की पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र और नकद इनाम देकर सम्मानित किया. प्रबंधक थाना सनौली निरीक्षक जगजीत सिंह की अध्यक्षता में उनकी टीम- एएसआई अनिल कुमार, एएसआई सुरेन्द्र कुमार, मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, मुख्य सिपाही देवेन्द्रर सिंह व एक आमजन व्यक्ति नाजिब ने तेंदुए का जान की परवाह ना करते हुए रेस्क्यू किया था.
7 मई को पानीपत के अधमी व अतौलापुर गांव में तेंदुआ देखा गया. जिसकी जानकारी मिलते ही सनोली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जान की परवाह किए बिना वन विभाग की टीम के सहयोग से पुलिस ने तेंदूए को पकड़वाकर जंगल में छुड़वाया. रेस्क्यू के दौरान निरीक्षक जगजीत सिंह के ऊपर तेंदुए ने हमला भी कर दिया था. जिसमें जगजीत सिंह जख्मी हो गए. उनके गाल व बाजू पर चोट आई थी. रेस्क्यू के दौरान तेंदूए ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम के डॉक्टर अशोक कुमार पर एक दम से जानलेवा हमला कर दिया और डॉक्टर को घायल कर दिया.