हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में तेंदुए का रेस्क्यू: पुलिस महानिरीक्षक करनाल ने सनौली पुलिस की टीम को किया सम्मानित - करनाल ताजा समाचार

पानीपत जिले में बापौली कस्बे के बहरामपुर गांव के खेतों में शनिवार यानी 7 मई को (Leopard in panipat) को एक तेंदुआ आ गया था. जिसे पकड़ने आई रेस्क्यू टीम और पुलिसवालों पर ही तेंदुआ ने हमला कर दिया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है.

leopard rescue team honored
leopard rescue team honored

By

Published : May 9, 2022, 6:57 PM IST

करनाल: पानीपत में तेंदुए का रेस्क्यू (leopard rescue in panipat) करने वाली पुलिस की टीम को पुलिस महानिरीक्षक करनाल ने सम्मानित किया. पुलिस महानिरीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता करनाल, मंडल करनाल ने थाना सनौली की पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र और नकद इनाम देकर सम्मानित किया. प्रबंधक थाना सनौली निरीक्षक जगजीत सिंह की अध्यक्षता में उनकी टीम- एएसआई अनिल कुमार, एएसआई सुरेन्द्र कुमार, मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, मुख्य सिपाही देवेन्द्रर सिंह व एक आमजन व्यक्ति नाजिब ने तेंदुए का जान की परवाह ना करते हुए रेस्क्यू किया था.

7 मई को पानीपत के अधमी व अतौलापुर गांव में तेंदुआ देखा गया. जिसकी जानकारी मिलते ही सनोली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जान की परवाह किए बिना वन विभाग की टीम के सहयोग से पुलिस ने तेंदूए को पकड़वाकर जंगल में छुड़वाया. रेस्क्यू के दौरान निरीक्षक जगजीत सिंह के ऊपर तेंदुए ने हमला भी कर दिया था. जिसमें जगजीत सिंह जख्मी हो गए. उनके गाल व बाजू पर चोट आई थी. रेस्क्यू के दौरान तेंदूए ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम के डॉक्टर अशोक कुमार पर एक दम से जानलेवा हमला कर दिया और डॉक्टर को घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें- PANIPAT: पुलिसवालों पर ही झपट पड़ा तेंदुआ, अफरा तफरी के माहौल में ऐसे हुआ रेस्क्यू, देखें वीडियो

इसी दौरान निरीक्षक जगजीत सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बिना तेंदूए से डॉक्टर की जान बचाई. जिसके बाद तेंदूए ने निरीक्षक जगजीत सिंह पर भी हमला बोल दिया. इस हमले में जगजीत सिंह को भी काफी चोटें आई थी. पुलिस टीम, वन विभाग की टीम और स्थानीय निवासी नाजिम ने सूझबूझ से तेंदूए को गाड़ी की मदद से दीवार की तरफ भगाया. जिसके बाद तेंदूए को गाड़ी और दीवार के बीच में फंसा दिया. इसके बाद डॉक्टर ने तेंदूए को नशे का इन्जेक्शन देकर बेहोश कर काबू किया. पुलिस कर्मियों के इसी सहास के लिए उन्हों सम्मानित किया गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details