करनाल: बरसात और बाढ़ के बाद किसानों ने कड़ी मेहनत करने के बाद अपनी धान की फसल को बहुत ही ज्यादा अच्छे से तैयार किया था, लेकिन अब धान की फसल को लेकर किसानों की चिंता बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. क्योंकि धान की फसल में तेला का प्रकोप आया हुआ है, यह तेला मच्छर के आकार का होता है जिसका रंग हरा, काला और बुरा होता है. यह कीट पौधे के निचले हिस्से में बैठा होता है. जो पौधे का रस चूस रहता है और पौधे को धीरे-धीरे रस चूस कर सुखा देता है. पहले यह खेत के एक छोटे हिस्से को प्रभावित करता है फिर धीरे-धीरे पूरे खेत में फैल जाता है.
तेला कीट का नमी के मौसम में होता है प्रकोप: कृषि विशेषज्ञ डॉ. कर्मचंद ने बताया कि, तेला कीट धान की फसल के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता है. अगर समय रहते इसका प्रबंधन नहीं किया जाए तो यह पैदावार पर बहुत ही ज्यादा प्रभाव डालता है. डॉ. कर्मचंद ने बताया मौजूदा समय में मौसम मे नमी बनी हुई है और मौसम की नमी के चलते ही धान की फसल में तिल का प्रकोप छाया हुआ है. अगर समय रहते इसका प्रबंधन नहीं किया जाए तो यह फसल को 50 से 70% तक प्रभावित कर देता है. इससे उत्पादन में भारी गिरावट आती है और फसल की गुणवत्ता भी खराब होती है.
धान की फसल में तेला का प्रकोप: कृषि विशेषज्ञ डॉ. कर्मचंद ने कहा कि, कृषि विभाग की टीम में लगातार फील्ड में जाकर किसानों के खेतों में निरीक्षण कर रही है. जिसमें धान की फसल में तेला का प्रकोप दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि, नमी के मौसम में ही तेला का प्रकोप धान की फसल में होता है. कृषि विशेषज्ञ ने कहा कि, जिस खेत में पानी की वजह से ज्यादा नमी होती है या फिर जिस खेत में धान की फसल में ज्यादा यूरिया खाद डाला जाता है उस खेत में इसका प्रकोप ज्यादा होता है. अगर खेत में कहीं पर कोई बड़ा पेड़ खड़ा है तो उसके नीचे भी नमी बनी रहती है. उस हिस्से में भी तेला कीट के प्रकोप की आशंका बनी रहती है.
ये भी पढ़ें:किसान धान की फसल में सुंडी से हैं परेशान, तो जान लीजिए ये सटीक समाधान, इस कीटनाशक का करें छिड़काव