हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी पर बरसे इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला, कहा- सिर्फ हमारी सरकार ने किया खिलाड़ियों का सम्मान - प्रकाश सिंह बादल

करनाल में इनेलो नेता ओपी चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मेडल जीतने पर हमने उनको सम्मान राशि का ऐलान हमने किया था.

INLD leader OP Chautala on BJP in Karnal
बीजेपी पर बरसे इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला

By

Published : May 7, 2023, 10:32 PM IST

करनाल:रविवार को करनाल पहुंचे इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली के जंतर मंतर में धरने पर बैठे खिलाड़ियों के सवाल पर ओपी चौटाला ने कहा कि अगर इस देश में खिलाड़ियों का मान सम्मान मिला तो सिर्फ इनेलो के राज में मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने ऐलान किया था, कि अगर कोई खिलाड़ी विश्व स्तर पर देश का नाम चमकाता है और ओलम्पिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर आता है, तो उसे एक करोड़, सिल्वर मेडलिस्ट को 50 लाख और कांस्य पदक विजेता को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे.

हरियाणा प्रदेश की एक महिला ने कांस्य पदक जीता था और इनेलो सरकार ने 25 लाख रुपए दिए थे. इससे बच्चों में हौसला बढ़ा और हरियाणा के बच्चों ने मेडल हासिल करने के लिए प्रयास किए. जिसका परिणाम यह हुआ कि अगर कहीं पर अंतर्राष्ट्रीय गेम होते है. तो मेडल जीतने वालों में हरियाणा के खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होती है.

जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन के सवाल पर चौटाला ने चुटकी ली और कहा कि हमारे यहां एक कहावत है कि सारी रात रोई और एक मरा वो भी पड़ोसियों का. हमारी एक सोच कि कृषि प्रधान देश के किसान को हर प्रकार की सुविधा मिले. स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल आज इस संसार से चले गए और उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते है. वे किसान के लिए अग्रणी नेता थे और मुल्क के आजाद होने के बाद इस मुल्क में उनको सबसे ज्यादा जेल काटनी पड़ी थी.

हिंदुस्तान में कोई भी ऐसी जेल नहीं होगी, जहां पर बादल को ना रखा गया हो, हम भी उनके नक्शे कदम पर चल रहे है और किसानों को हर प्रकार की सुविधा देंगे. चौटाला ने कहा कि हम राष्ट्र के भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास कर रहे है. प्रत्येक से अनुरोध करेंगे कि जो भी हमारे साथ शामिल होगा, उसका स्वागत किया जाएगा. हम चाहते है कि तीसरे मोर्चे का गठन हो. सभी राजनीतिक पार्टियों को मैं एकत्रित करने का प्रयास कर रहा हूं. मेरा किसी के कोई द्वेष नहीं है.

ये भी पढ़ें:Kisan Mahapanchayat: पहलवानों के समर्थन में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत समर्थकों संग पहुंचे जंतर-मंतर

आज बीजेपी की सरकार है हम उसके खिलाफ लड़ रहे हैं. एक समय ऐसा भी आया था जब केंद्र में बीजेपी की सरकार गिर गई थी और नए सिरे से जब चुनाव हुए थे. तो हमने बिना शर्त बीजेपी का समर्थन किया था. अटल बिहारी प्रधानमंत्री बने थे और उन्होंने हमसे अनुरोध किया था कि आप हमारी सरकार में अपना कोई प्रतिनिधि भेजे. जिसके लिए हमने कोई भी प्रतिनिधि नहीं भेजा. जिस पार्टी के साथ लड़ रहे हैं, उसी की सरकार बनाने में हमने अहम भूमिका भी निभाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details