करनाल:रविवार को करनाल पहुंचे इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली के जंतर मंतर में धरने पर बैठे खिलाड़ियों के सवाल पर ओपी चौटाला ने कहा कि अगर इस देश में खिलाड़ियों का मान सम्मान मिला तो सिर्फ इनेलो के राज में मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने ऐलान किया था, कि अगर कोई खिलाड़ी विश्व स्तर पर देश का नाम चमकाता है और ओलम्पिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर आता है, तो उसे एक करोड़, सिल्वर मेडलिस्ट को 50 लाख और कांस्य पदक विजेता को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे.
हरियाणा प्रदेश की एक महिला ने कांस्य पदक जीता था और इनेलो सरकार ने 25 लाख रुपए दिए थे. इससे बच्चों में हौसला बढ़ा और हरियाणा के बच्चों ने मेडल हासिल करने के लिए प्रयास किए. जिसका परिणाम यह हुआ कि अगर कहीं पर अंतर्राष्ट्रीय गेम होते है. तो मेडल जीतने वालों में हरियाणा के खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होती है.
जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन के सवाल पर चौटाला ने चुटकी ली और कहा कि हमारे यहां एक कहावत है कि सारी रात रोई और एक मरा वो भी पड़ोसियों का. हमारी एक सोच कि कृषि प्रधान देश के किसान को हर प्रकार की सुविधा मिले. स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल आज इस संसार से चले गए और उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते है. वे किसान के लिए अग्रणी नेता थे और मुल्क के आजाद होने के बाद इस मुल्क में उनको सबसे ज्यादा जेल काटनी पड़ी थी.