करनाल: रविवार को इनेलो नेता ओमप्रकाश सलूजा ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन (omprakash saluja joined congress) की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने इनेलो नेता को पार्टी में शामिल करवाया. राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि कुमारी सैलजा ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसपर सैलजा ने कहा कि इस तरह की चीजें चलती रहती हैं. समय आने पर सब क्लीयर हो जाएगा. मैं चाहूंगी कि कुछ भी हो, कांग्रेस पार्टी का भला होना चाहिए.
आम आदमी पार्टी का हरियाणा में क्या असर रहेगा. इस सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि बहुत लोगों की अंदर महत्वकांशा होती है. जो टिकट की लालसा में उस पार्टी में जा रहे हैं. पड़ोस के चुनाव में अचानक ऐसा हुआ. अभी हरियाणा में 2 साल का समय है. काफी परिवर्तन होंगे. कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के सवाल पर सैलजा ने कहा कि वो किसके संपर्क में हैं. ये तो वही बता सकते हैं.