करनाल:करनाल के सेक्टर 6 में अचानक गैस पाइप लाइन लीक (gas pipeline leak karnal) होने से हड़ंकप मच गया. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की तरफ से आईजीएल ( इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) को जानकारी दिए बिना ही खंभा लगाया जा रहा था. जिसके लिए जेसीबी की मदद से जमीन खोदी जा रही थी, लेकिन तभी अचानक एक जगह से हल्की सी गैस लीक होने लगी.
इसके बाद तुरंत आईजीएल को गैस पाइप लाइन लीक (indraprastha gas leak karnal) होने की सूचना दी गई. मौके पर आईजीएल के कर्मचारी और अधिकारी पहुंचे. उन्होंने गैस को लीक होने से रोकने के लिए दूसरी जगह खुदाई शुरू की, लेकिन गैस का रिसाव कम होने की जगह और भी ज्यादा बढ़ गया. जिसके बाद आनन-फानन में रोड को ब्लॉक किया गया और करीब 20 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद लीक हो रही नेचुरअल गैस पर काबू पाया जा सका.