हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वर्ल्ड कप 2019 का महामुकाबला, जानिए क्या कहना है करनाल के क्रिकेट फैंस का? - वर्ल्ड कप-2019

भारत-पाकिस्तान के बीच आज वर्ल्ड कप-2019 का महामुकाबला मैनचेस्टर में होने जा रहा है. इस मुकाबले को लेकर हरियाणा के युवाओं से लेकर बच्चों तक में उत्साह देखने को मिल रहा है.

ईटीवी भारत की टीम ने ली करना के क्रिकेट प्रेमियों की राय

By

Published : Jun 16, 2019, 12:15 PM IST

करनाल: वर्ल्ड कप-2019 के 'महामुकाबला' में अब कुछ समय बचा है. 16 जून यानी रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच ये कड़ा मुकाबला होने वाला है. ये मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच को लेकर जब करनाल में क्रिकेट खेल रहे कुछ बच्चों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जीतेगा तो भारत ही.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि अभी तक के रिकॉर्ड में भारत-पाकिस्तान के बीचे 6 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जब-जब भारत का पाकिस्तान से मैच होता है तो ऐसा लगता है कि बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म क्रिकेट के मैदान पर उतर आई है. 2019 के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जो भिड़ंत आज है उसकी कहानी पिछले किसी भी मैच से अलग होगी भारत-पाकिस्तान के पिछले मैचों में गजब के वाकया पेश आए हैं.

इसी कड़ी में पूरे भारतवर्ष में छोटे से लेकर बड़ों तक सभी में आज के भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बहुत भारी जोश है. करनाल में छोटे बड़े क्रिकेट प्रेमी बच्चों ने मिलकर टीम इंडिया की जीत के लिए विराट कोहली की ब्रिगेड को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीतेगा तो भारत ही.

मैदान में खेलते हुए बच्चों ने ईटीवी की टीम के साथ आज के विश्व कप मैच में भारत पाक के मुकाबले को लेकर टीम इंडिया को बधाई दी. किक्रेट प्रशंसक बच्चों ने कहा कि टीम इंडिया इस समय पूरे फॉर्म में है. हमारी टीम में अच्छे बल्लेबाज, गेंदबाज और अनुभवी विकेट कीपर मौजदू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details