करनाल:फरवरी माह में मौसम का रुख बदलने लगा है. मौसम में गर्माहट देखी जा रही है. बता दें कि फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. भीषण सर्दी के बाद आज के दिन का तापमान अधिक रहेगा. आज का तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने का सकेंत है. हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना है.
हरियाणा मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक सप्ताह में तापमान में और भी बढ़ोतरी हो सकीत है. साथ ही दिन में तापमान का लेवल 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं रात में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. प्रदेश में मार्च माह की अगर बात करें तो तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तक ही रहता है. लेकिन इस बार 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं रात में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
Haryana Mausam Update: तापमान बढ़ने से गर्मी में बढ़ोतरी, 31 डिग्री तक पहुंचा पारा - Haryana mausam update
हरियाणा में तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी का अहसास होने लगा है. हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक आज का दिन बेहद गर्म रहने वाला है. आज 31 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें-Haryana Weather update: हरियाणा में बढ़ने लगा तापमान, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
डॉक्टरों की माने तो अचानक आए मौसम में बदलाव के कारण सर्दी जुखाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. मार्च माह के शुरुआती सप्ताह में हल्की बारिश के साथ-साथ हल्की ओलावृष्टि का भी अनुमान लगाया जा रहा है. हल्की बारिश किसानों और गेहूं की फसलों लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. अगर बारिश के साथ ओलावृष्टि होती है तो गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान हो सकता है. वहीं बारिश से सब्जियों की खेती को हल्का नुकसान भी हो सकता है.