करनाल: जिले में रविवार रात करीब 25 मोटरसाइकिलों पर 60 से भी ज्यादा युवक सवार होकर हाथों में हथियार लहराते हुए मान कॉलोनी में पहुंचे. जहां उन्होंने एक घर को टारगेट करके तोड़-फोड़ की और घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश करने लगे.
मौके पर जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची, तब कॉलोनी में भीड़ लगी हुई थी. कॉलोनी में लोगों के अन्दर दहशत का माहौल था. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बहुत सारे युवकों ने शोर मचाते और गालियां देते हुए गेट को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन गेट तोड़ने में नाकामयाब रहे.