हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम सिटी में वीकेंड लॉकडाउन का असर: सड़कों पर सन्नाटा, घरों में हुए कैद - करनाल वीकेंड लॉकडाउन असर

करनाल से सबसे व्यस्थ चौक वाल्मीकि चौक पर वीकेंड लॉकडाउन का असर देखने मिला. एक समय में रोजाना यहां पर सैकड़ों हजारों लोग दिखाई पड़ते हैं,लेकिन वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन इस चौक पर इक्का-दुक्का लोग ही आते-जाते दिखाई दिए.

karnal-weekend-lockdown
सीएम सिटी में वीकेंड लॉकडाउन का असर

By

Published : May 1, 2021, 7:18 PM IST

करनाल:कोरोना वायरस के ज्यादा मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने करनाल समेत नौ जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का निर्णय शुक्रवार को लिया था. अगर बात सीएम सिटी करनाल की करें तो यहां शनिवार को वीकेंड लॉकडाउन का पूरा असर देखने को मिला.

ईटीवी भारत ने करनाल के सबसे व्यस्थ चौक में से एक वाल्मीकि चौक पर जा कर ग्राउंड रिपोर्टिंग की ओर देखा कि लॉकडाउन का कितना असर करनाल में है. एक समय में रोजाना यहां पर सैकड़ों हजारों लोग दिखाई पड़ते हैं, क्योंकि इसी चौक से लगते ही मुख्य बाजार और कई मार्केट हैं, लेकिन वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन इस चौक पर इक्का-दुक्का लोग ही आते-जाते दिखाई दिए.

सीएम सिटी में वीकेंड लॉकडाउन का असर: सड़कों पर सन्नाटा, घरों में हुए कैद

ये भी पढ़िए:वीकेंड लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए सड़क पर उतरे सोनीपत उपायुक्त

इस दौरान पुलिसकर्मी भी चौक पर खड़े हुए दिखाई दिए. अगर करनाल में कोरोना वायरस की बात करें तो पिछले कुछ दिन से रोजाना 700 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और लगभग सात-आठ लोगों की मौत भी कोरोना वायरस के कारण हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details