हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में हटेंगी अवैध झुग्गियां, लोगों को ड्रॉ के द्वारा दिए जाऐंगे फ्लैट - आशियाना कॉम्पलैक्स करनाल

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर सेक्टर-32 में स्थित अवैध झुग्गी-झोपडियों (Illegal slums will be removed in Karnal) को हटाने की प्रशासन तैयारी कर रहा है. इनमें रहने वाले लोगों को आशियाना कॉम्पलैक्स में बने फ्लैट में शिफ्ट किया जाएगा. फ्लैट आवंटन के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा और इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा.

Illegal huts in Karnal
सेक्टर-32 स्थित अवैध झुग्गी-झोपडियों को हटाने को लेकर बैठक

By

Published : Aug 31, 2022, 11:38 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 1:16 PM IST

करनालःहरियाणा के करनाल में अवैध झुग्गियों (Illegal huts in Karnal) को हटाने की तैयारी चल रही है. दरअसल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने (Punjab and Haryana High Court) सेक्टर-32 में स्थित सभी अवैध झुग्गियों को हटाने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों को आशियाना कॉम्पलैक्स करनाल में बने फ्लैट में शिफ्ट किया जाएगा. फ्लैट आवंटन के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा और इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा. उपायुक्त अनीश यादव ने प्रक्रिया को लेकर एचएसवीपी के सम्पदा अधिकारी दीपक घनघस व कार्यकारी अभियंता धर्मवीर सिंह के साथ एक मीटिंग की. मीटिंग में उपायुक्त ने एचएसवीपी के अधिकारियों की तैयारियों की जानकारी ली.



उपायुक्त ने बताया कि मुगल कैनाल स्थित आशियाना कॉम्पलैक्स (Ashiana Complex Karnal) में एचएसवीपी के 264 फ्लैट हैं. जिनमें सेक्टर-32 में की झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि साल 2020 में इनकी संख्या को लेकर सर्वे हुआ था जिसमें 341 झुग्गी-झोपडियां मिली थी. सेक्टर में रहने वाले नागरिकों ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय (Punjab and Haryana High Court) में इन्हें हटाने के लिए याचिका लगाई थी. हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को इन्हें हटाने के आदेश दिए हैं और इसलिए इनमें रह रहे परिवारों को शिफ्ट करने के लिए एचएसवीपी तैयारी कर रहा है.

ड्रॉ के द्वारा आशियाना कॉम्पलैक्स करनाल में इन परिवारों को जो फ्लैट दिए (Draw for Ashiana Complex Karnal) जाएंगे. ड्रा की तारीख और नियम, एचएसवीपी के प्रशासक तय करेंगे जिसके लिए ई.ओ. ने प्रशासक को इस बारे में पत्र लिख दिया गया है. तारीख मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. ड्रा के लिए प्रशासक की ओर से बनाई जाने वाली कमेटी में डीटीपी, एचएसवीपी के एक्सईएन और प्रशासन की ओर से एक प्रतिनिधि अधिकारी शामिल रहेंगे. एचएसवीपी के ई.ओ. ने बताया कि झुग्गी-झोपडिय़ों मे प्रवासी लोग रहते हैं जो लेबर का काम करते हैं और अस्थाई तौर पर यहां रह रहे हैं.

Last Updated : Aug 31, 2022, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details