करनालः हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो (Haryana State Vigilance Bureau) भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में करनाल में एचएसवीपी के संपदा अधिकारी (HSVP officer arrested in karnal) दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी साथ कुरुक्षेत्र में तैनात था और उसके पास करनाल का भी अतिरिक्त प्रभार था. ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएसवीपी के एक कनिष्ठ अभियंता प्रद्युमन को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.
एचएसवीपी संपदा अधिकारी दीपक कुमार ने 31.08.2022 को शिकायतकर्ता को कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में ये रकम ली थी. जांच के दौरान कनिष्ठ अभियंता के घर से 19.94 लाख रुपये की राशि बरामद हुई थी. साथ ही इस बात के भी सबूत सामने आए कि आरोपी संपदा अधिकारी साजिश कर कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में बड़े पैमाने पर लोगों से रिश्वत की राशि वसूल कर रह था. इस मामले की जांच के बाद हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो (Haryana State Vigilance Bureau) ने आरोपी संपदा अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है.