हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में एचएसवीपी संपदा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, कंप्लीशन सर्टिफिकेट की एवज में लिये 50 हजार - HSVP officer arrested in karnal

करनाल में कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज 50 हजार की रिश्वत लेते एचएसवीपी के संपदा अधिकारी (HSVP officer arrested in karnal) को गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी से जांच के दौरान 19.94 लाख रुपये की राशि भी बरामद हुई थी.

estate officer arrested in karnal
एचएसवीपी संपदा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2022, 10:43 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 11:51 AM IST

करनालः हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो (Haryana State Vigilance Bureau) भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में करनाल में एचएसवीपी के संपदा अधिकारी (HSVP officer arrested in karnal) दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी साथ कुरुक्षेत्र में तैनात था और उसके पास करनाल का भी अतिरिक्त प्रभार था. ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएसवीपी के एक कनिष्ठ अभियंता प्रद्युमन को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.

एचएसवीपी संपदा अधिकारी दीपक कुमार ने 31.08.2022 को शिकायतकर्ता को कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में ये रकम ली थी. जांच के दौरान कनिष्ठ अभियंता के घर से 19.94 लाख रुपये की राशि बरामद हुई थी. साथ ही इस बात के भी सबूत सामने आए कि आरोपी संपदा अधिकारी साजिश कर कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में बड़े पैमाने पर लोगों से रिश्वत की राशि वसूल कर रह था. इस मामले की जांच के बाद हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो (Haryana State Vigilance Bureau) ने आरोपी संपदा अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है.


ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी गर राज्य विजिलेंस ब्यूरो थाना करनाल में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. विजिलेंस ब्यूरो मामले की जांच कर रहा है. हरियाणा में भ्रष्टाचार (corruption in haryana) के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई में कई भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. करनाल में भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है और राज्य सतर्कता ब्यूरो ने कई भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को रिश्वत लेते (corruption in karnal) हुये गिरफ्तार किया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana chief minister manohar lal) करनाल विधानसभा से विधायक हैं और उसके बावजूद भी अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आते हैं. मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं कि भ्रष्टाचार करने वालों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी लेकिन अधिकारी उनकी चेतावनी को शायद गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-गुरुग्राम में HCS अधिकारी गिरफ्तार, प्रॉपर्टी विवाद में 17 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप

Last Updated : Sep 9, 2022, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details