करनाल: हरियाणा में लगभग 18 महीने पहले बनी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Haryana Sikh Gurdwara prabandhak Committee) ने 15 जनवरी को कस्बा निसिंग में एक बैठक की घोषणा की है. इस बैठक का उद्देश्य सिखों के कई पुराने और गंभीर मामलों के समाधान करना है. HSGPC उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह असंध ने बताया कि निसिंग में होने वाली हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में शिरकत करने के लिए मनजिंदर सिंह सिरसा शामिल होंगे. मनजिंदर सिंह सिरसा को निमंत्रण दिया गया है. बता दें कि वह दिल्ली कमेटी के प्रधान भी रह चुके हैं.
भूपेंद्र सिंह असंध ने बताया कि मनजिंदर सिंह सिरसा से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह सिखों की जो पुरानी समस्याएं हैं और सिख बंदी छोड़ जैसे मामलों को जल्द से जल्द हल करवाएं. सरदार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश भर के कई बड़े सिख नेता भी भाग लेंगे. बैठक को लेकर गुरुवार को गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में बैठक का आयोजन किया गया.