करनाल:ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है. जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है. वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल के भविष्यकथन होते हैं. दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है. जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है. इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है. आज के राशिफल में नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है. इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे. जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि. आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं. आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं. दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं.
मेष राशि:आज का दिन आपके धन-धान्य में वृद्धि लेकर आएगा. आज आप कुछ भौतिक मामलों में सावधानी बरतें और आपको आज परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपके कुछ नए लोगों से संपर्क बढे़ंगे. आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपको अपनी वाणी या व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी. जीवन स्तर में पहले से सुधार आएगा और आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम समय रहते पूरा होगा.
वृष राशि:आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपकी किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए नुकसानदायक रहेगी. आप कुछ संवेदनशील मामलों में सावधानी बरतें. शेयर बाजार में अपने धन का निवेश करने वाले लोगों को ज्यादा ध्यान लगाने से बचना होगा. बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे. आपकी आज किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा भी पूरी हो सकती है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा.
मिथुन राशि:आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपके अंदर त्याग व सहयोग की भावना बढ़ेगी और आप सभी का सम्मान करेंगे. आपको किसी मामले में बड़ों की सलाह पर चलने से बचना होगा और कामकाज की तलाश कर रहे लोग अपने किसी मित्र से मदद मांग सकते हैं. आज आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. बिजनेस में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपने घर से बाहर निकल पाएंगे. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा, नहीं तो समस्याएं आ सकती हैं.
कर्क राशि:आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको कुछ अवरोधों को दूर करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. आर्थिक अवसरों में लेकर आप थोड़ा सोच विचार कर सकते हैं, जिसके कारण कुछ बड़े अवसर आपके हाथ से निकल सकते हैं. आज आप घर में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे, जो नाकामयाब रहेगी. आप अपने रूटीन को बनाए रखें और यदि आप बिजनेस के कुछ कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड रहेंगे, तो उनके पूरे होने में समस्या आ सकती है.
सिंह राशि:आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा. यदि आप बिजनेस में किसी प्रस्ताव को खुद लेकर किसी बाहरी व्यक्ति से मिलेंगे, तो वह आपकी बात अवश्य समझेंगे और नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अपनी गलतियों को दोहराने से बचना होगा. आप अपने अनुभव का पूरा लाभ उठाएंगे और आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप प्रसन्न रहेंगे. परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं. आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होती दिख रही है.