करनाल: मेष- मेष राशि वाले आज अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे. आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे. लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा. जल्दबाजी में फैसले न करें. आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है.
वृष- वृष राशि वाले जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है. दूसरों की कमियां ढूंढने का गैर-जरूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख आपकी ओर मोड़ सकता है. आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है. बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें. समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ. आपमे सकारात्मक बदलाव भी आएंगे.
मिथुन- मिथुन राशि आज कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के जरिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जांच-पड़ताल कर लें. यह वक्त इस बात को समझने का है कि गुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको भारी नुकसान की तरफ धकेल सकता है. हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है. इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है. आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी.
कर्क- आपके घर से जुड़ा निवेश फायदेमंद रहेगा. पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें. बुरा दौर ज्यादा सिखाता है. उदासी के भंवर में खुद को खोकर वक्त बर्बाद करने से बेहतर है कि जिंदगी के सबक को जानने और सीखने की कोशिश की जाए. प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें. वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है.
सिंह- यात्रा आपको थकान और तनाव देगी. लेकिन आर्थिक तौर पर फायदेमंद भी साबित होगी. आज काम तनाव भरा और थकाऊ होगा, लेकिन दोस्तों का साथ आपको खुशमिजाज और ज़िंदादिल बनाए रखेगा. विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है. समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें. अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है.
कन्या- आज कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आपको आर्थिक नुकसान करा सकती है. शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फिल्म देखना आपको सुकून देगा. जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है. लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो.
तुला- आज आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती. आपको बचत करने में मुश्किलें आ सकती हैं. आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज्यादा खर्च करने से बचें. आप जहां हैं वहीं रहेंगे. बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा. साथ ही आज आप रोमानी सफर पर भी जा सकते हैं.