करनाल: जिले में महिला ने निजी स्कूल संचालक और तहसीलदार पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. स्कूल संचालक और तहसीलदार ने महिला पर हनी ट्रैप के तहत उन्हें फंसाने का आरोप लगाया. मामले में नया मोड़ तब आया जब महिला को उसके पति के साथ ब्लैकमेलिंग के रुपये रंगे हाथ लेते गिरफ्तार किया गया.
पुलिस का कहना है कि महिला से 7 लाख 25 हजार रुपये रंगे हाथ बरामद किए हैं. पुलिस ने दावा किया कि उसने महिला और उसके पति को सेक्टर-12 से गिरफ्तार किया है. मामले में महिला ने 15 लाख रुपये की डिमांड की थी.
रेप का आरोप लगाने वाली महिला को पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के रुपये लेते किया गिरफ्तार वहीं महिला का कहना है कि उसे जान बूझकर मामले में फंसाया जा रहा है. उसने किसी से कोई रुपये नहीं लिए. वहीं कोर्ट ने महिला को 14 दिन की हिरासत में भेजा है.
ये भी पढ़ें- घर के काम के लिए बहु करती थी सास की पिटाई, पोते-पोतियों ने की वीडियो वायरल
बता दें कि पुलिस ने मामले में एसआईटी का गठन किया है. वहीं जिस महिला पर हनीट्रैप का आरोप लगा है उस महिला के वकील विनय बंसल ने कहा सभी तरह के आरोप झूठे हैं. पुलिस ने कोर्ट में रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उसे नकार दिया.