हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृह मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- 'मिट्टी के तेल की बोतल और माचिस लेकर घूमते हैं कांग्रेसी'

करनाल पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज (home minister anil vij on congress) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर जमकर निशाना साधा. वे करनाल में महर्षि कश्यप जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे.

home minister anil vij on congress
गृह मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर कटाक्ष

By

Published : May 24, 2023, 7:28 PM IST

करनाल: इंद्री की अनाज मंडी में महर्षि कश्यप जयंती 2023 पर करनाल में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज सहित कई विधायक, सांसद व अन्य भाजपा नेताओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार महापुरुषों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चली है. हरियाणा में प्रत्येक महापुरुष की जयंती को धुमधाम से मनाया जाता है. इसी कड़ी में राज्य महर्षि कश्यप जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अध्यादेश को लेकर विपक्ष को एकजुट किए जाने के प्रयास पर हरियाणा के गृह मंत्री ने कटाक्ष किया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिनके पैर लडखड़ा रहे हो, वो सहारा ढूढते हैं. ये कोई नई बात नहीं है. केजरीवाल के पैर लड़खड़ा रहे हैं, क्योंकि अब धीरे-धीरे इनके कारनामे जनता के सामने आ रहे हैं. इसलिए वह इधर उधर भाग कर सहारा ढूढ़ रहे हैं.

पढ़ें :हरियाणा में कांग्रेस Vs बीजेपी: ओपी धनखड़ का उदयभान पर वार, कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने किया पलटवार

संसद के नए भवन को लेकर विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री विज ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष को अपने देश द्वारा बनाई गई चीजों की बजाय अग्रेजों द्वारा दी गई चीजों से ज्यादा मोह है. उन्होंने कहा कि यह संसद भवन हमारे आर्किटेक्ट द्वारा बनाया गया है. इसे इस देश की सरकार और हमारे कर्मचारियों ने बनाया है. इसके बावजूद विपक्ष को इससे परहेज है, यह बड़े ही दुभार्ग्य की बात है. अंग्रेज चले गए लेकिन आज तक इनका अंग्रेज मोह खत्म नहीं हुआ.


दिल्ली में पहलवानों का धरना के मुद्दे पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहलवानों का मामला करीब नतीजे पर है. दोनों पक्ष नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, देखते है अब पुलिस क्या करती है. पहलवानों के धरने में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा हो या कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता. यह सभी दिन भर हाथ में मिट्‌टी के तेल की बोतल और माचिस लेकर घुमते हैं.

पढ़ें :जानिए सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम के विरोध के जवाब में क्या है बीजेपी का मेगा प्लान?

कहीं पर भी कुछ हो, ये लोग आग लगाने का काम करते हैं. ये कोई नई बात नहीं है, यह जग जाहिर है. कांग्रेस द्वारा 6 हजार रुपए पेंशन करने पर चुटकी लेते हुए मंत्री विज ने कहा, 'ना नौ मन तेल होगा और ना ही राधा नाचेगी. हुड्‌डा साहब ऐसे ही खड़े रह जाएगें'. क्योंकि प्रदेश की जनता कांग्रेस और हुड्डा का सच जानती है. इसलिए अब उन्हें कोई वोट देने वाला नहीं है. जब सरकार में आना ही तय नहीं है तो वे जो मन में आए कह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details