हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: डीजल की होम डिलीवरी चाहते हैं तो ये एप करेगा मदद - फ्यूल हमसफर एप हरियाणा

जरूरत की जगह पर ही डीजल की आपूर्ति के लिए एक स्टार्टअप ने मोबाइल एप 'फ्यूल हमसफर' शुरू किया है. एप पर ग्राहक का ऑर्डर मिलते ही उसे नजदीकी डीजल टैंकलोरियों (बॉजर) को फॉरवार्ड कर दिया जाएगा, इससे काफी कम समय में ग्राहक को डीजल की आपूर्ति हो जाएगी.

fuel humsafar app
डीजल की होम डिलीवरी चाहते हैं तो ये एप करेगा मदद

By

Published : Apr 1, 2020, 5:55 PM IST

करनाल:कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौर में प्रशासन को बड़ी राहत मिली है. करनाल और एनसीआर क्षेत्र में जोमैटो और स्विगी की तर्ज पर डीजल की होम डिलीवरी शुरू हो गई है. अगर आपको भी डीजल अपने डोर स्टेप पर चाहिए तो आप भी फ्यूल हमसफर एप को डाउनलोड कर, डीजल की होम डिलीवरी करा सकते हैं.

फ्यूल हमसफर एप के निदेशक दिलप्रीत ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस की पहल थी. जिसके बाद लोगों के घरों तक स्विगी और जोमैटो की तर्ज पर इस एप को शुरू किया गया. उन्होंने बताया स्टार्टअप के तौर पर अभी इस एप के जरिए करनाल, दिल्ली-एनसीआर में डीजल की होम डिलीवरी की जा रही है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

क्या है फ्यूल हमसफर एप की खासियत ?

  • एप आपके घर तक करता है डीजल की होम डिलीवरी
  • ऑर्डर करने वाले दिन ही की जाती है होम डिलीवरी
  • जिस पते पर ऑर्डर मांगा जाता है, सिर्फ उसी पते पर होती है डिलीवरी
  • दूसरे पते पर डीजल की डिलीवरी करने पर सिस्टम हो जाता है बंद
  • पेट्रोल पंप की तरह दी जाती है पर्ची
  • जिस दिन ऑर्डर किया जाता है, उसी दिन के रेट पर होती है डिलीवरी
  • लॉकडाउन में किसानों के खेत तक पहुंच रहा डीजल

वहीं डीजल की ऑनलाइन डिलीवरी लेने वाली स्थानीय निवासी सोनल ने कहा कि वो बहुत खुश हैं कि लॉकडाउन होने के बाद भी उनके घर तक डीजल की होम डिलीवरी हुई हैं. उन्होंने एक अच्छी पहल है जिससे सभी को फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details