करनाल: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करनाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी जनसंपर्क अभियान के तहत प्रेस वार्ता की. इस दौरान हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद अनिल अग्रवाल व घरौंडा विधायक समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. रविवार को जयराम ठाकुर करनाल स्थित कार्यालय कर्ण कमल में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रेसवार्ता कर रहे थे.
इस दौरान हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में सबसे ऊपर है. उन्होंने 9 वर्ष के कार्यकाल में देश को मजबूती से आगे बढ़ाने का कार्य किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आर्थिक, सामरिक, वैश्विक लगभग हर स्तर पर तरक्की की है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल 10 वर्ष पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
2014 से पहले एक कठपुतली सरकार थी. देश को एक मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता थी. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं. विदेश जाते हैं तो विदेशों के राष्ट्र अध्यक्ष उनसे मिलना अपना सौभाग्य समझते हैं. उनके पांव छूकर अभिवादन करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का राज घोटालों का राज रहा है. भ्रष्टाचार के एक नहीं बल्कि अनेकों स्कैम होते थे.
वहीं, 9 वर्ष के कार्यकाल में एक भी व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उंगली नहीं उठा सकता. यूक्रेन में 23 हजार भारतीय फंसे हुए थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1-1 भारतीय नागरिक को सुरक्षित निकालकर लेकर आए. भारत का झंडा उठाकर विदेश के नागरिक भी अपने देश में पहुंचे. यह बड़ी बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 वर्ष का कार्यकाल हर क्षेत्र में सुनहरा रहा. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हर घर में नल और नल से शुद्ध जल के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने साढ़े 3 वर्ष में 12 करोड़ नल देने का काम पूरा किया.