करनाल:तरावड़ी जी.टी. रोड के टी प्वाइंट से रेलवे ओवरब्रिज तक की सड़क आम लोगों के लिए दुर्घटना क्षेत्र में तब्दील हो चुकी है. सड़क के किनारे दोनों तरफ खड़े धान के ओवरलोड ट्रक ना सिर्फ रास्ते को अवरुद्ध कर रहे हैं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं.
सड़क पर आए दिन लग रहा है भीषण जाम
धान से भरे ये ओवरलोड ट्रक सड़क के दोनों तरफ खड़े हो जाते हैं, जिसके कारण सड़क संकरी हो जाती है. सड़क के संकरी होने के कारण आए दिन लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि ये ट्रक दिनभर सड़क के दोनों तरफ खड़े रहते हैं, जिसके कारण सड़क संकरी हो जाती है. उन्होंने बताया कि जब लोग किसी काम से सड़क पर अपनी वाहन लेकर आते हैं तो कुछ ही समय में सड़क पर भीषण जाम लग जाता है.
करनाल में ओवरलोड ट्रकों के सामने बेबस है पुलिस इसे भी पढ़ें: बहादुरगढ़ में ओवरलोड ट्रक ने ऑटो को मारी जबरदस्त टक्कर, तीन की मौत
ओवरलोड ट्रक दे रहे दुर्घटनाओं को निमंत्रण
सड़क पर खड़े ये ट्रक ना सिर्फ आवागमन को रोक रहे हैं बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को भी निमंत्रण दे रहे हैं. पिछले धान के सीजन में इन ट्रकों के कारण तीन सड़क दुर्घटनाएं हुई थी, जिसमें तीनों वाहन चालक बुरी तरह से घायल हो गए थे. लोगों ने बताया कि ट्रक चालक कहीं भी ट्रक को खड़ा कर देते हैं, जिससे उनके पीछे चल रहे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. लोगों ने बताया कि वे इसकी शिकायत कई बार पुलिस से कर चुके हैं. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यही कारण है कि जनता के लिए परेशानी ज्यों का त्यों खड़ी है.
वहीं इस मामले में थाना तरावड़ी के पुलिस अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया.