हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Hemp smuggling in Karnal: 50 लाख रुपए की गांजा फूल पत्ती समेत दो महिलाएं व एक युवक गिरफ्तार - Drug smuggling in Karnal

नशे के खिलाफ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट करनाल को बड़ी सफलता (Hemp smuggling in Karnal ) मिली है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करनाल यूनिट की टीम ने 154 किलोग्राम गांजा, फूल पत्ती सहित दो महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है.

Hemp smuggling in Karnal
करनाल में गांजा तस्करी

By

Published : Jan 19, 2023, 9:30 PM IST

करनाल: नशे के खिलाफ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करनाल यूनिट की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करनाल यूनिट की टीम ने तीन नशा तस्करों को 154 किलोग्राम गांजा, फूल और पत्ती सहित दो महिला और एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.

इस सम्बन्ध में सहायक पुलिस अधीक्षक एवं प्रर्यवेक्षण अधिकारी करनाल यूनिट लोगेश कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सैनी ने बताया कि करनाल यूनिट की एक टीम ने सूचना के आधार पर पानीपत के गांव पट्टी कल्याना के एक घर मे छापेमारी की. इस दौरान मकान में बने कमरे में एक युवक और दो औरतों के बीच में चार कट्टे प्लास्टिक के रखे दिखाई दिए. पुलिस की टीम को देखकर तीनों घबर गए.

पुलिस ने पूछाताछ के दौरान पता लगाया है कि युवक का नाम सेवासदन है. वहीं, एक महिला फतेहाबाद की रहने वाली है, जबकि एक अन्य महिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब की रहने वाली है. जब उनसे उन चारों कट्टों के बारे में पूछा गया तो वह पुलिस को गुमराह करने लगे. तभी मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलवाकर चारों कट्टों की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान चारों कट्टे में से 1 क्विंटल 54 किलोग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुआ. जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख है. उन्होंने कहा कि संबंध में थाना समालखा मे मामला दर्ज किया गया है और सभी आरोपीयों को अदालत में करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों से मादक पादार्थ की सप्लाई के बारे में पता लगाकर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 1.5 KG गांजा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details