करनाल: हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार को जोरदार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. वहीं जोरदार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की फसल भी खराब की. किसानों के लिए सीजन की ये पहली बारिश तो अच्छी साबित होगी, लेकिन ओलावृष्टि से किसानों की गेंहू ओर सरसों की फसल खराब होने की आशंका है.
बता दें कि इस समय पहाड़ी इलाकों में काफी बर्फबारी हो रही है, यही कारण है कि मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. गुरुवार को हुई बरसात के कारण पारी भी काफी नीचे चला गया है. लोग रजाइयों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं.
करनाल में बरसात के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में कैथल की उपायुक्त, समाज कल्याण विभाग का किया औचक निरीक्षण
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी 2-3 दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 13, 14 और 15 दिसंबर को भी हवाओं और गरज-चमक के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
बता दें कि बदलने वाले मौसम में हल्की सी लापरवाही आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है. सर्दी बढ़ने पर गर्म खाद्य पदार्थ का सेवन करें तो वहीं गर्म कपड़े नहीं पहनने पर आप बीमार हो सकते हैं. हालांकि, इन सामान्य बातों का हमें पता होते हुए भी हम कई बार सर्दी को हल्के में ले लेते हैं और ठंड के कारण बीमार पड़ जाते हैं.