हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 'पगड़ी' बांधने वाली स्टाल बनी हर किसी की पहली पसंद - हरिकेश पापोसा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (Gita Mahotsav in Kurukshetra) शुरू हो चुका है. इस महोत्सव में कई कलाकार लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. वहीं इस महोत्सव में हरियाणा की शान 'पगड़ी' (turban) बांधने वाली स्टाल हर किसी के लिए मनोरंजन का केंद्र बन गई है.

haryanvi turban stall in Gita Mahotsav
haryanvi turban stall in Gita Mahotsav

By

Published : Dec 18, 2021, 9:42 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (Gita Mahotsav in Kurukshetra) चल रहा है. जिसमें सैकड़ों कलाकार पहुंचकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं हरियाणा पवेलियन में हरियाणा की झलक हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. हरियाणा पवेलियन में एक स्टाल हरियाणवी पगड़ी (haryanvi turban stall in Gita Mahotsav) बांधने की लगाई गई है. जहां पर हरिकेश पपोसा और उनकी टीम हर किसी को जो पगड़ी बंधवाना चाहता है फ्री में पगड़ी बांध रही है. यहां लोग भारी संख्या में पहुंचकर पकड़ी बंधवा रहे हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में हरिकेश पापोसा ने कहा कि वे काफी वर्षों से पगड़ी बांधने का काम कर रहे हैं. हरिकेश पापोसा ने सबसे कम समय में पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर हरियाणवी कल्चर को दिखाया गया है तो उसमें पगड़ी बांधने का स्टाल लगाना तो बनता ही था. क्योंकि हरियाणा में बुजुर्गों की शान पगड़ी को कहा जाता है.

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 'पगड़ी' बांधने वाली स्टाल बनी हर किसी पहली पसंद

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और योग गुरु रामदेव

वहीं चौधरियों की शान भी पगड़ी को कहा जाता है. यहां पर लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं और पगड़ी बंधवा रहे हैं. कहीं न कहीं पगड़ी के प्रति आम लोगों में काफी रुझान देखने को मिल रहा है. एक समय था जब पगड़ी सिर्फ बड़े लोग ही बांधते थे, लेकिन अब नई पीढ़ी भी पगड़ी बांधने में काफी दिलचस्पी दिखा रही है और भारी संख्या में लोग यहां पगड़ी बंधवा रहे हैं.

वहीं पगड़ी बंधवा रहे लोगों ने कहा कि उन्होंने यहां पर ये स्टाल लगी हुई देखी तो है पगड़ी बंधवाने के लिए आए. पगड़ी बंधवा कर उनको काफी अच्छा महसूस हो रहा है क्योंकि पगड़ी को हरियाणा की शान माना जाता है. बहरहाल अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पगड़ी के प्रति लोगों में काफी दिलचस्पी दिखाई दे रही है और भारी संख्या में लोग पगड़ी बांध रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में सपेरों की कलाकारी बनी लोगों की पहली पसंद, बीन की धुन पर जमकर थिरक रहे शैलानी

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (Kurukshetra Gita Mahotsav) में 2 से 19 दिसंबर तक सरस और शिल्प मेला चल रहा है तथा मुख्य मंच के कार्यक्रम 14 दिसंबर तक चले और 14 दिसंबर को गीता जयंती के पावन पर्व पर दीपोत्सव कार्यक्रम भी किया गया. ये कार्यक्रम भी एक अदभुत कार्यक्रम था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details