करनाल: एक फरवरी यानी मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी. ऐसे में कोरोना महामारी से जूझ रहे देशवासियों को केंद्रीय बजट से काफी उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने देश की महिलाओं से जानने की कोशिश की कि उन्हें इस बजट (Haryana women expectations from union Budget) से क्या उम्मीदें हैं. इस बजट से आम आदमी काफी उम्मीदें लगाए बैठा है.
इस बजट से महिलाओं को भी काफी उम्मीदें हैं. पिछले दो-तीन साल से महिलाओं का बजट लगातार बिगड़ता जा रहा है, क्योंकि महंगाई अपने चरम पर है. ईटीवी भारत से बात करते हुए महिला खाप की प्रधान संतोष दहिया ने बताया कि हमें सरकार से अबकी बार काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि महिलाओं के लिए जो सरकार योजना लेकर आती है, उसका लाभ महिलाओं को नहीं मिल पा रहा और महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Union Budget 2022: बजट से आम लोगों ने लगाई उम्मीदें, बोले- महंगाई कम करने के लिए सरकार उठाए कदम
संतोष दहिया ने कहा कि रसोई से लेकर शिक्षा तक सरकार को महिलाओं के बारे में सोच कर ही बजट पेश करना चाहिए ताकि हमारे देश की महिला भी पुरुषों की तरह आगे बढ़ सकें और अपने देश का नाम रोशन कर सकें. संतोष दहिया ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए योजनाएं तो लाती है, लेकिन वह धरातल पर लागू नहीं हो पाती. जिससे महिलाएं को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है.