करनाल: बीते दिनों करनाल से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो प्रमियों को गांव वालों ने मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया. इस वीडियो से ये सामने आया कि कैसे यहां समाज के कुछ लोगों का अपना कानून है. अब पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित युवक की शिकायत पर गांव के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 7 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
वहीं वीडियो का संज्ञान महिला आयोग हरियाणा ने भी लिया जिसके बाद हरियाणा महिला आयोग की मेंबर नर्मता गौड़ करनाल पहुंची और गांव में जाकर सभी से बातचीत कर पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की. नर्मता गौड़ ने कहा किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है.