हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विवादित बयान पर रेणु भाटिया की सफाई: गुस्से में निकला हनुमान का नाम, किसी को ठेस पहुंचाना मकसद नहीं, बयान पर अडिग - करनाल के PWD रेस्ट हाउस

हरियाणा महिला आयोग अध्यक्ष रेणु भाटिया ने हाल ही में दिए विवादित बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचना मेरा मकसद नहीं था. गुस्से में हनुमान का नाम निकला था. हनुमान भक्तों से माफी मांगती हूं. लेकिन जो बयान दिया उसे मैंने वापस नहीं लिया.

Renu Bhatia apologized for using Hanuman word in her statement
विवादित बयान पर रेणु भाटिया की सफाई

By

Published : Apr 22, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 8:07 PM IST

करनाल:शनिवार को हरियाणा महिला आयोग अध्यक्ष रेणु भाटिया करनाल के PWD रेस्ट हाउस पहुंची. रेणु भाटिया ने कहा कि वो अपना बयान वापस नहीं लेंगी वो अपने बयान पर अटल है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कैथल में रेणु भाटिया ने कहा था कि लड़कियां होटल में जाती हैं, तो हनुमान की आरती करने तो नहीं जाती है. इसी बयान को लेकर आजकल रेणु भाटिया सुर्खियों में बनी हुई हैं.

उन्होंने कहा कि उन्होंने कैथल में दिए गए बयान में प्रभु हनुमान का इस्तेमाल करने पर माफी जरूर मांगी है. हनुमान भक्तों से माफी मांगी है. रेणु भाटिया ने कहा कि वो भी हनुमान की भक्त हैं तो दिनचर्या के शब्द जुबान पर आ ही जाते हैं. उस दिन गुस्से में बयान दिया था, जिसकी वजह से हनुमान का नाम जुबान पर आ गया. किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना मेरा मकसद नहीं है.

उन्होंने कहा कि लड़कियां पहले खुद गलत काम करती हैं और लड़कों के कहने पर होटलों में चली जाती हैं. बाद में लड़कों पर आरोप लगाती है कि लड़का जबरदस्ती उनको होटल लेकर गया था. मैं पहले भी लड़कियों को समझाती थी और आगे भी समझाती रहूंगी. उन्होंने कहा कि लड़कियों को अपना ध्यान रखना चाहिए. गलत संगत से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें:परिवहन मंत्री ने प्रदेशवासियों को दी 128 बसों की सौगात, प्रदेश में जल्द लाई जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें

रेणु भाटिया ने कहा कि महिला आयोग इन सभी मामलों को लेकर गंभीर है और लगातार ऐसे मामलों पर कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी का नाम गुस्से में बयानबाजी के दौरान निकला है. मैंने अपने बयान में हनुमान जी का नाम लिया है. उसके लिए मैं हनुमान भक्तों से माफी मांगती हूं किसी को भी मैं ठेस नहीं पहुंचाना चाहती. लेकिन बाकि जो मैंने लड़कियों को लेकर बयान दिया है मैंने वो वापस नहीं लिया है.

Last Updated : Apr 22, 2023, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details