करनाल:किसान आंदोलन में एक नाम और सामने निकल कर आया है और वो नाम है पंजाब की किसान मजदूर संगठन की नेता नौदीप कौर का. नौदीप कौर पर आरोप है कि उन्होंने सिंघु बॉर्डर पर अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस के साथ मारपीट की. इसके अलावा उनपर और भी कई आरोप लगाए गए हैं.
गौरतलब है कि नौदीप कौर पर अलग-अलग मामलों में 3 एफआईआर दर्ज हैं. जिसमें उन्हें एक मामले में जमानत मिल गई है. वहीं बाकी दो मामलों में अभी जमानत नहीं मिली है. जिसके कारण वो करनाल जेल में बंद है. शनिवार को हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज नौदीप कौर से मिलने करनाल जेल पहुंची. जहां उन्होंने नौदीप कौर से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें:करनाल में युवाओं ने नौदीप कौर की रिहाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
जरूरी सहायता देने के लिए तैयार है हरियाणा महिला आयोग
इस संबंध में प्रीति भारद्वाज का कहना है कि ऐसी चर्चा थी और बातें सामने आ रही थी कि उनके साथ गलत व्यवहार हो रहा है, लेकिन एक महिला के तौर पर हमने उनसे मुलाकात की. महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि जेल प्रशासन पूरी तरीके से नौदीप कौर के साथ सहयोग कर रहा है. उन्हें अगर मेडिकल या कानूनी सहायता की जरूरत है, तो हम वो भी देने को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि बाकी महिला हवालातियों ने कहा कि नौदीप कौर हवालात में रहने में सहयोग नहीं कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:नौदीप कौर को एक केस में मिली जमानत, अभी भी जेल में रहना होगा