करनाल:9वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने 14 साल बाद गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी यूनिवर्सिटी में ये प्रतियोगिता खेली गई. करनाल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ सभी खिलाड़ियों का फूल-माला और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया.
जानकारी के मुताबिक फाइनल मैच में हरियाणा ने असम की टीम को 3-0 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की. टीम में कप्तान अमन निवासी गुनियान गांव,रमन कुमार निवासी गांव सुल्तानपुर, शुभम चौधरी निवासी गांव स्टोण्डी व पारस निवासी गांव सुबरी. ये चारों खिलाड़ी करनाल जिले से हैं. जिन्होंने करनाल का गौरव बढ़ाया है.