हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा वॉलीबॉल टीम ने 14 साल बाद नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड, कप्तान सहित 4 खिलाड़ी करनाल से - हरियाणा वॉलीबॉल टीम न्यूज

हरियाणा वॉलीबॉल टीम ने 14 सालों बाद नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता. हरियाणा की टीम में कप्तान सहित 4 खिलाड़ी करनाल के रहने वाले हैं.

haryana volleyball team won gold medal
हरियाणा वॉलीबॉल टीम ने 14 सालों बाद नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

By

Published : Mar 14, 2021, 8:51 AM IST

करनाल:9वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने 14 साल बाद गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी यूनिवर्सिटी में ये प्रतियोगिता खेली गई. करनाल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ सभी खिलाड़ियों का फूल-माला और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया.

जानकारी के मुताबिक फाइनल मैच में हरियाणा ने असम की टीम को 3-0 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की. टीम में कप्तान अमन निवासी गुनियान गांव,रमन कुमार निवासी गांव सुल्तानपुर, शुभम चौधरी निवासी गांव स्टोण्डी व पारस निवासी गांव सुबरी. ये चारों खिलाड़ी करनाल जिले से हैं. जिन्होंने करनाल का गौरव बढ़ाया है.

नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद हरियाणा की टीम

वॉलीबॉल कोच अजीत ने बताया कि इससे पहले सेमीफाइनल में रेलवे की टीम को 3-1 और क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की टीम को 3-0 से हराया. हरियाणा की टीम से कैप्टन अमन कुमार, सूबे सिंह, विनोद खटकर, रमन, अमित, प्रिंस मलिक, रजत, पवन, शुभम, पारस, विकास और नरेंद्र टीम का हिस्सा बने. जिन्होंने हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया है.

ये भी पढ़ें:भिवानी में जूडो चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल, खेल नीति को लेकर खिलाड़ी दिखे नाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details