करनाल:हरियाणा में सब्जियों के रेट लगातार बढ़ रहे(Vegetable Price Hike in haryana) हैं. हालात यह है कि कई सब्जियां हो गई हैं. सब्जियों के महंगे होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले जो सब्जियां 10-15 रुपये में बिक रही थी अब वो सब्जियां 25-30 रुपए में बिक रही है. गाजर, टमाटर, गोभी, प्याज के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं टमाटर (tomato price in haryana) लोगों के बजट से बाहर हो चुका है. हरियाणा की मंडियों में 70 रुपये किलोग्राम टमाटर बिक रहा है.
सब्जियों के बढ़ते दामों (vegtable price hike) से एक ओर आम आदमी जहां परेशान है. वहीं व्यापारियों का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों के दामों में और बढ़त हो सकती है. ऐसे में अब आम आदमी की चिंता और बढ़ने वाली हैं. वहीं फ्रूट भी काफी महंगा (haryana fruit price today) बिक रहा है. हरियाणा में केला 60 रुपये किलो और सेब 50 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. चलिए जानते हैं गुरुवार को फल और सब्जी के क्या दाम हैं?
ये पढ़ें-Petrol Diesel Price Today: हरियाणा में कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर में रेट