करनाल: आज से सूबे में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है. 2 दिसंबर के दिन दोपहर बाद ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसको लेकर करनाल जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं. करनाल जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 7916 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पहले दिन दोपहर बाद की परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके हैं.
करनाल प्रशासन की तरफ से इसको नकल रहित और शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस को भी नियुक्त किया गया है. परीक्षा देने के लिए आए हुए परीक्षार्थी के आइडेंटी कार्ड और रोल नंबर चेक करके ही उनको अंदर जाने दिया जा रहा है, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की परीक्षा केंद्र में ले जाने पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगाया गया है. आज ये परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जा रही है.
जिसमें हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लेवल 3 पीजीटी लेक्चरर के लिए आयोजित किया जा रहा है. रविवार सुबह 10 बजे लेवल 2 और दोपहर बाद लेवल वन की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा को नकल रहित करने के लिए सभी परीक्षा सेंटर के बाहर धारा 144 लागू की गई है. 200 मीटर के दायरे में ये धारा लागू रहेगी. 200 मीटर के अंदर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक जगह इकट्ठे होने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा.