हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा: करनाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 7916 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा - करनाल में एचटेट के सेंटर

Haryana Teacher Eligibility Test: करनाल जिले में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 7916 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 2, 2023, 3:49 PM IST

करनाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 7916 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

करनाल: आज से सूबे में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है. 2 दिसंबर के दिन दोपहर बाद ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसको लेकर करनाल जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं. करनाल जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 7916 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पहले दिन दोपहर बाद की परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके हैं.

करनाल प्रशासन की तरफ से इसको नकल रहित और शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस को भी नियुक्त किया गया है. परीक्षा देने के लिए आए हुए परीक्षार्थी के आइडेंटी कार्ड और रोल नंबर चेक करके ही उनको अंदर जाने दिया जा रहा है, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की परीक्षा केंद्र में ले जाने पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगाया गया है. आज ये परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जा रही है.

जिसमें हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लेवल 3 पीजीटी लेक्चरर के लिए आयोजित किया जा रहा है. रविवार सुबह 10 बजे लेवल 2 और दोपहर बाद लेवल वन की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा को नकल रहित करने के लिए सभी परीक्षा सेंटर के बाहर धारा 144 लागू की गई है. 200 मीटर के दायरे में ये धारा लागू रहेगी. 200 मीटर के अंदर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक जगह इकट्ठे होने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा.

करनाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं आसपास के एरिया में कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी प्रकार का हथियार इत्यादि लेकर घूमता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन की तरफ से विशेष हिदायत दी गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकान परीक्षा के दौरान बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-आज से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, 408 परीक्षा केंद्रों पर 2.52 लाख परीक्षार्थी देंगे एग्जाम, 172 उड़नदस्ते रखेंगे पैनी नज़र

ये भी पढ़ें-हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बैन, मंगलसूत्र पहनने, बिंदी और सिंदूर लगाने पर छूट

ये भी पढ़ें-हरियाणा के 4 जिलों को अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट 4 से 17 दिसंबर तक, एडमिट कार्ड जारी, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details