करनाल: हरियाणा में रोडवेज कर्मचारी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं मानने पर रोडवेज कर्मियों ने 13 मार्च यानि रविवार को प्रेमनगर स्थित सीएम आवास का घेराव करने का ऐलान (Besiege CM residence in Karnal) किया था. इसी कड़ी में आज सुबह से करनाल के कर्ण पार्क में रोडवेज कर्मियों के एकजुट होने का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा का गठन भी किया है.
मिली जानकारी के अनुसार आज पूरे प्रदेशभर से 2 हजार से ज्यादा रोडवेज कर्मचारी करनाल पहुंचकर प्रदर्शन में (roadways employees protest in Karnal) भाग लेंगे और सीएम आवास का घेराव करेंगे. हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को कई बार मान चुकी है, लेकिन लागू नहीं किया जा रहा है. इसी के चलते कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. सरकार के खिलाफ भारी रोष के चलते रोडवेज कर्मियों ने पहले ही प्रदर्शन कर बड़े आंदोलन की चेतावनी दे दी थी. सीएम आवास के घेराव के साथ कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा भी की थी.