हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने रिक्शा को मारी टक्कर, रिक्शा चालक की मौत - करनाल बस की टक्कर

हरियाणा रोडवेज की बस ने रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही चालक बस के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

haryana roadways bus hit rickshaw in karnal
तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने रिक्शा को मारी टक्कर

By

Published : Jan 20, 2020, 10:28 PM IST

करनाल:करनाल में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इस बार इंद्री लाडवा रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस ने रिक्शा को टक्कर मार दी. जिससे रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए.

मृतक रिक्शा चालक का नाम किशोरी लाल बताया जा रहा है और वो इंद्री के रैयतखाना गांव का रहने वाला था. मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज की यमुनानगर डिपो की बस यमुनानगर से दिल्ली जा रही थी. रिक्शा चालक ने जब धूमसी गांव से लाडवा इंद्री रोड पर चढ़ने की कोशिश की तब तेज गति से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

करनाल में तेज रफ्तार का कहर

बस के नीचे आया रिक्शा चालक

टक्कर लगने के बाद रिक्शा चालक बस के नीचे आ गया और वहीं पर उसकी मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस बहुत ही तेज गति से आ रही थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ है. वहीं हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस को छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. बस में काफी सवारियां थी, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़िए:भिवानी: जिन चादरों में सोते हैं मरीज, उनमें आराम फरमा रहे हैं कुत्ते

पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बस के नीचे से निकाला गया. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details