हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के स्कूलों में मूलभूत सुविधा ना होने का मामला, सीएम बोले- एफिडेविट काफी पुराना था, वर्तमान में हुआ काफी सुधार

Manohar Lal On Schools Condition: हरियाणा के स्कूलों में बुनियादी सुविधा ना होने के मामले में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की फटकार के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विपक्ष के सवालों का भी जवाब दिया.

Manohar Lal On Schools Condition
Manohar Lal On Schools Condition

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2023, 11:00 PM IST

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजकीय उत्तर रक्षा गृह कन्या नारी निकेतन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस दौरान जींद मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है और कोशिश है कि सख्त कारवाई कानून के हिसाब हम कर सकें. सीएम ने कहा कि जिन्हें इस मामले का पता था और उन्होंने इसे दबाया है. उसको लेकर भी हमने कार्रवाई की है.

हरियाणा के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसपर हमें डेट मिली हुई है. हम अपनी बात रखेंगे. कैथल के स्कूल की लड़कियों की तरफ से एफिडेविट दिया गया था, वो मई का था. उसके बाद काफी बदलाव हुआ है. कई जगह काफी चीजें नई बनी हैं. कई स्कूल 1962 के बने हुए हैं, कोर्ट में जो अगली तारीख होगी, उसमें हम सब अपडेट रखेंगे.

हरियाणा में करीब साढ़े 14 हजार स्कूल हैं. इनमें पुराने स्कूल भी हैं और नए स्कूल भी हैं. कुछ स्कूल इतने पुराने हैं जो साल 1962 के बने हुए हैं. उन स्कूलों की नई बिल्डिंग बनाने के लिए काम चल रहा है. कोर्ट में जो कैथल के स्कूल की लड़कियों की तरफ से एफिडेविट दिया गया था, वो मई का था. उसके बाद काफी बदलाव हुआ है. 14 दिसंबर की डेट लगी है. उसमें हम कोर्ट को वर्तमान स्थिति के बारे में बताएंगे. जो जानकारियां कोर्ट को दी गई है. उसका सही से अध्यन नहीं हो पाया. फ्रैश डेटा हम अगली सुनवाई में देंगे.- मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा

सीएम ने कहा कि हरियाणा के स्कूलों की तस्वीरें काफी बदल चुकी हैं. इस मुद्दे पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि जिनके घर के शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते. शराब कांड पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है और मामले को लेकर सरकार सख्त है. करनाल में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी की गुटबाजी पर कहा था कि बीजेपी में गुटबाजी साफ देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 131 सरकारी स्कूलों में पीने लायक पानी नहीं, 538 में नहीं लड़कियों के शौचालय, हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग को लगाया जुर्माना

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने पराली प्रबंधन पर क्यों की हरियाणा सरकार की सराहना? पंजाब सरकार को भी दी सीख लेने की सलाह, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- संगठन के सहारे चुनाव! हरियाणा में 2024 में बेड़ा पार लगाने की तैयारियों में जुटे सियासी दल, जानिए किस पार्टी की कितनी है तैयारी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details