करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजकीय उत्तर रक्षा गृह कन्या नारी निकेतन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस दौरान जींद मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है और कोशिश है कि सख्त कारवाई कानून के हिसाब हम कर सकें. सीएम ने कहा कि जिन्हें इस मामले का पता था और उन्होंने इसे दबाया है. उसको लेकर भी हमने कार्रवाई की है.
हरियाणा के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसपर हमें डेट मिली हुई है. हम अपनी बात रखेंगे. कैथल के स्कूल की लड़कियों की तरफ से एफिडेविट दिया गया था, वो मई का था. उसके बाद काफी बदलाव हुआ है. कई जगह काफी चीजें नई बनी हैं. कई स्कूल 1962 के बने हुए हैं, कोर्ट में जो अगली तारीख होगी, उसमें हम सब अपडेट रखेंगे.
हरियाणा में करीब साढ़े 14 हजार स्कूल हैं. इनमें पुराने स्कूल भी हैं और नए स्कूल भी हैं. कुछ स्कूल इतने पुराने हैं जो साल 1962 के बने हुए हैं. उन स्कूलों की नई बिल्डिंग बनाने के लिए काम चल रहा है. कोर्ट में जो कैथल के स्कूल की लड़कियों की तरफ से एफिडेविट दिया गया था, वो मई का था. उसके बाद काफी बदलाव हुआ है. 14 दिसंबर की डेट लगी है. उसमें हम कोर्ट को वर्तमान स्थिति के बारे में बताएंगे. जो जानकारियां कोर्ट को दी गई है. उसका सही से अध्यन नहीं हो पाया. फ्रैश डेटा हम अगली सुनवाई में देंगे.- मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा