करनाल: सब्जियों को लेकर आमजन के बजट में काफी उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सर्दियां जैसे-जैसे खत्म होने की कगार पर हैं. वैसे-वैसे मौसमी सब्जियों में महंगाई की मार देखने को मिल रही है. हरियाणा सब्जी मंडी में हरी सब्जियों के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं फलों की बात अगर की जाए तो उनके भी दाम आसमान को छूते नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों की जेब भी ढीली पड़ती हुई दिखाई दे रही है.
कुछ सब्जियों के भाव ₹100 प्रति किलो से ज्यादा चल रहे हैं. इनमें भिंडी मुख्य सब्जी है, जिसके आज के रेट ₹130 प्रति किलो है. ये सभी सब्जियां दूसरे राज्य से हरियाणा में पहुंच रही हैं. वहीं लोकल सब्जियों की बात करें तो स्थानीय मंडियों में पहुंच रही है सब्जियों के भाव ठीक-ठाक चल रहे हैं.