करनाल:सोमवार शाम के समय गृह मंत्री अनिल विज करनाल में अपने एक मित्र के आवास पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. उस दौरान मौके पर करनाल पुलिस अधीक्षक व अन्य कई पुलिस अधिकारी सहित पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे. बीते दिन ही करनाल के घरौंडा में खनन माफिया से जुड़ा एक मामला सामने आया था. जहां पर घरौंडा डीएसपी मनोज कुमार व एसडीएम यमुना क्षेत्र से लगते एक गांव में अवैध खनन का काम रोकने के लिए गए थे. जहां पर खनन माफिया के द्वारा डीएसपी मनोज कुमार पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की गई.
इस पर सोमवार को अनिल विज ने करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया को कहा, अगर ऐसा कोई भी मामला खनन माफिया का आता है तो मेरा नाम लेकर उसको ठोक दो. क्योंकि अवैध खनन जैसे काम सहन नहीं किए जाएंगे. अवैध खनन वाले इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है और 42 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर उनके वाहन भी जब्त किए थे. अनिल विज पहले ही अपने गर्म मिजाज के चलते गब्बर के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन आज उन्होंने करनाल पुलिस अधीक्षक को खनन माफिया पर कार्रवाई करने के लिए साफ-साफ कह दिया है कि मेरा नाम लो और अपराधियों को ठोक दो. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी जांच जारी है यह भी मालूम किया जाएगा कि उनकी गैंग में और कौन कौन है. सबको पकड़ा जाएगा. हमने एसपी करनाल को बोल दिया है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जब उनसे सरपंचों की ई टेंडरिंग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरपंचों के साथ ई टेंडरिंग के विषय पर चर्चा कर रहे हैं.