हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में खुली प्रदेश पहली अटल किसान मजदूर कैंटीन, 10 रुपये में किसानों और मजदूरों को मिलेगा खाना - पहली अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन

कैंटन में किसान और मजदूरों को सिर्फ 10 रुपये प्रति थाली की दर पर खाना मिल सकेगा. उद्घाटन के बाद मंत्री ने 10 रुपये का कूपन लेकर अधिकारी और किसानों के साथ कैंटीन में लगी टेबल पर बैठकर खाना खाया.

atal kisan mazdoor canteen opens in Karnal
करनाल में खुली प्रदेश पहली अटल किसान मजदूर कैंटीन

By

Published : Feb 7, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 11:18 AM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में किसान और मजदूरों के लिए सहकारी चीनी मिल में प्रदेश की पहली कैंटीन खोली गई है. कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने प्रदेश की पहली और करनाल की सहकारी चीनी मिल में किसान और मजदूरों के लिए सस्ता खाना उपलब्ध करवाने वाली अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया.

इस कैंटन में किसान और मजदूरों को सिर्फ 10 रुपये प्रति थाली की दर पर खाना मिल सकेगा. उद्घाटन के बाद मंत्री ने 10 रुपये का कूपन लेकर अधिकारी और किसानों के साथ कैंटीन में लगी टेबल पर बैठकर खाना खाया. हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की कैंटीन में खाने के लिए किसानों को पे कार्ज दिए गए हैं, जिससे उन्हें नगद भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

करनाल में खुली प्रदेश पहली अटल किसान मजदूर कैंटी

ये भी पढ़िए:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार

वहीं अब तक 400 किसानों ने अपने पे कार्ड बनवा लिए हैं. कार्ड बनवाने की प्रक्रिया जारी रहेगी और सभी किसानों के कार्ड बनाए जाएंगे, उन्होंने बताया कि कैंटीन को तैयार करने में करीब 12 लाख की राशि खर्च हुई है. उन्होंने कहा कि कैंटीन किसान और मजदूरों के लिए कम पैसे में खाना देने के लिए शुरू की गई है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details