करनाल: सीएम सिटी करनाल में किसान और मजदूरों के लिए सहकारी चीनी मिल में प्रदेश की पहली कैंटीन खोली गई है. कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने प्रदेश की पहली और करनाल की सहकारी चीनी मिल में किसान और मजदूरों के लिए सस्ता खाना उपलब्ध करवाने वाली अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया.
इस कैंटन में किसान और मजदूरों को सिर्फ 10 रुपये प्रति थाली की दर पर खाना मिल सकेगा. उद्घाटन के बाद मंत्री ने 10 रुपये का कूपन लेकर अधिकारी और किसानों के साथ कैंटीन में लगी टेबल पर बैठकर खाना खाया. हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की कैंटीन में खाने के लिए किसानों को पे कार्ज दिए गए हैं, जिससे उन्हें नगद भुगतान नहीं करना पड़ेगा.