करनाल: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. लॉकडाउन से श्रमिकों की आजीविका प्रभावित होती है. हम श्रमिकों की आजीविका प्रभावित नहीं होने देंगे. देवेन्द्र सिंह ने श्रमिकों से अपील करते हुए कहा है कि श्रमिक कोरोना नियमों का पालन करते हुए अपना कार्य करते रहें.
अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि किसी औद्योगिक इकाई के संचालक को कर्मचारियों में कोरोना फैलने का डर है तो वह सरकार के निर्णय के अनुसार अब प्राइवेट स्तर पर वैक्सीन खरीद सकेंगे. इससे जहां उनके कर्मचारी कोरोना से बच सकेंगे. वहीं फैक्ट्री भी सुचारू रूप से चलती रहेगी.
अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में कोरोना के बढ़ते केसों के दृष्टिगत जिला प्रशासन के साथ प्रबंधों की समीक्षा करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि करनाल जिला प्रशासन कोविड-19 के प्रति पूरी सजगता के साथ अच्छा कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा सहित पूरा प्रशासन इसके लिए बधाई का पात्र है.