करनाल: लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर के किसान कल करनाल में जुटेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर अनाज मंडी में महापंचायत का आयोजन किया (Kisan Mahapanchayat Karnal) जाएगा. किसानों के मुताबिक वो महापंचायत के बाद करनाल लघु सचिवालय (Karnal Mini Secretariat) का अनिश्चितकाल के लिए घेराव करेंगे. किसानों के इस कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है.
महापंचायत के दौरान कोई अनहोनी ना हो, इसलिए प्रशासन ने जिले में धारा-144 लागू कर दी है. इसके अलावा आज रात से जिले की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी जाएगी. इसके अलावा हरियाणा सरकार भी किसानों के इस कार्यक्रम को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है. हरियाणा सरकार ने करनाल के अलावा कुरुक्षेत्र, जींद, कैथल और पानीपत में भी इंटरनेट सेवा और मैसेज सेवा बंद रहेगी. ये सेवाएं 6 सितंबर की रात 12 बजे से 7 सितंबर की रात 12 बजे तक बंद रहेंगी.
इसके अलावा जिला प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स (karnal rapid action force) की एक टुकड़ी को भी बुलाया है. लगभग 620 जवान एक टुकड़ी में शामिल हैं. प्रशासन की तरफ से चंडीगढ़ व दिल्ली से आने वाले वाहनों का रास्ता भी डायवर्ट (Delhi-Chandigarh Route Diversion) किया गया है.