हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान महापंचायत: करनाल समेत इन पांच जिलों में भी इंटरनेट और मैसेज सेवा बंद - संयुक्त किसान मोर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर अनाज मंडी में महापंचायत का आयोजन किया (Kisan Mahapanchayat Karnal) जाएगा. इस महापंचायत के लिए हरियाणा सरकार ने पांच जिलों में इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया है.

Kisan Mahapanchayat Karnal
Kisan Mahapanchayat Karnal

By

Published : Sep 6, 2021, 10:36 PM IST

करनाल: लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर के किसान कल करनाल में जुटेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर अनाज मंडी में महापंचायत का आयोजन किया (Kisan Mahapanchayat Karnal) जाएगा. किसानों के मुताबिक वो महापंचायत के बाद करनाल लघु सचिवालय (Karnal Mini Secretariat) का अनिश्चितकाल के लिए घेराव करेंगे. किसानों के इस कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है.

महापंचायत के दौरान कोई अनहोनी ना हो, इसलिए प्रशासन ने जिले में धारा-144 लागू कर दी है. इसके अलावा आज रात से जिले की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी जाएगी. इसके अलावा हरियाणा सरकार भी किसानों के इस कार्यक्रम को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है. हरियाणा सरकार ने करनाल के अलावा कुरुक्षेत्र, जींद, कैथल और पानीपत में भी इंटरनेट सेवा और मैसेज सेवा बंद रहेगी. ये सेवाएं 6 सितंबर की रात 12 बजे से 7 सितंबर की रात 12 बजे तक बंद रहेंगी.

इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश जारी

इसके अलावा जिला प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स (karnal rapid action force) की एक टुकड़ी को भी बुलाया है. लगभग 620 जवान एक टुकड़ी में शामिल हैं. प्रशासन की तरफ से चंडीगढ़ व दिल्ली से आने वाले वाहनों का रास्ता भी डायवर्ट (Delhi-Chandigarh Route Diversion) किया गया है.

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आसपास के कई जिले के एसपी और हजारों की संख्या में पुलिस कर्मचारियों को भी करनाल में सचिवालय घेराव के कारण बुलाया गया है. बता दें कि, सोमवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी समेत कई किसान नेताओं की प्रशासन के साथ एक मीटिंग भी हुई, लेकिन उसमें कोई हल नहीं निकला. जिसके बाद किसानों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि किसान कल सचिवालय का घेराव जरूर करेंगे. जिसमें प्रदेश से ही नहीं दूसरे राज्यों से भी किसान करनाल में पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- किसान महापंचायत: जिले में क्यों रहेगी इंटरनेट पर पाबंदी? गृहमंत्री अनिल विज ने बताई वजह

वहीं किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Charuni) ने समर्थकों से अपील की है कि 7 सितम्बर यानि मंगलवार को सुबह 10 बजे हरियाणा के किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में करनाल की नई अनाज मंडी में पहुंचे. जहां पर इकट्ठे होकर लघु सचिवालय का घेराव किया जाएगा. वहीं प्रशासन ने कहा है कि किसी भी हालत में लघु सचिवालय का घेराव नहीं होने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details