सर्दी बढ़ने के साथ ही सब्जियों के दाम में आई गिरावट, टमाटर अब भी आम आदमी के पहुंच से दूर - हरियाणा में टमाटर के दाम
Haryana Fruits and Vegetables Rate: अक्टूबर-नवंबर के महीने में सब्जियों के भाव ने आम आदमी के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी कर दी थी, लेकिन अब धीरे-धीरे हरी सब्जियों के दाम कम होने लगे हैं. हालांकि टमाटर के दाम (Tomato Price In Haryana) लगातार उपर नीचे हो रहे हैं जिससे यह अब भी आम आदमी की पहुंच से दूर बना हुआ है.
हरियाणा में फल सब्जियों के दाम मे कमी आई है.
By
Published : Dec 6, 2021, 11:02 AM IST
|
Updated : Dec 6, 2021, 2:27 PM IST
करनाल: सर्दियां बढ़ते ही सब्जियों के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. हफ्ते भर पहले हरियाणा फल- सब्जियों के दाम बढ़ने (Vegetable Price Hike) से आम आदमी को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा था. हालांकि 80 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 60 रुपये किलो बिक रहा है. लेकिन टमाटर के दाम (Tomato Price In Haryana) अब भी आम आदमी के पहुंच से दूर है. माना जा रहा है कि जैसे जैसे मंडियों में मौसमी सब्जियों आनी शुरू हो जाएंगी सब्जियों के दाम में कमी देखने को मिल सकती है. वहीं आलू, गोभी, गाजर, लौकी जैसी सब्जियां 15-20 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
बताया जा रहा है कि दाम कम होने के पीछे की एक यह भी वजह है कि सर्दियां तेज होते ही सब्जियां आनी शुरू हो गई हैं. इसकी वजह से सब्जियों के दाम में गिरावट आई है. इस बार ज्यादा बारिश होने के कारण वहां की सब्जियां खेतों में ही सड़ गई जिससे प्रदेश में सब्जियों की आवक कम हो गई थी और दाम में बढ़ोतरी हो गई थी.
जानें हरियाणा में सब्जियों के दाम-
देखिए सब्जियों के भाव
वहीं फ्रूट भी काफी महंगा (haryana fruit price today) बिक रहा है. हरियाणा में केला 60 रुपये किलो और सेब 70 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. चलिए जानते हैं शनिवार को क्या है फलों का दाम-
फल
दाम
केला
50
सेब
70
संतरा
80-100
अनार
120-135
अमरूद
60-70
ड्रैगन फ्रूट
40-60
बता दें कि मंडियों में फल-सब्जियों की आवक में सुधार आ चुका है, लेकिन मांग अधिक होने के कारण दाम अभी उतने नहीं घटे हैं जितने होने चाहिए. हालांकि, लोकल सब्जियों के मंडी पहुंचने से और बाकी राज्यों से आवक पूर्ति होने से आम आदमी को राहत जरूर मिली है. हरियाणा की मंडियों में आलू 20 रुपये प्रति किलों बिक रहा है जो पिछले हफ्ते 30-35 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है. ऐसे ही पत्ता गोभी और लोकी भी 18-20 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. जबकि पालक 20 मेथी, 30 धनिया 40 रुपये के हिसाब से बिक रही है.