करनाल:महंगाई की मार ने आम आदमी पर चौतरफा हमला किया है. हरियाणा में फल-सब्जियों (Vegetable Price Hike) के दाम फिर आसमान छूने लगे हैं. आलू, टमाटर, प्याज समेत हरी सब्जियों के दाम में भारी उछाल आया है. वहीं खुदरा बाजार में दाल, चावल जैसी जरूरत की चीजों का भाव बढ़ने से भी लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों रसोई का बजट संभाल पाना आम आदमी के बस से ही बाहर हो चुका है.
सब्जी के मौजूदा दामों से ही आम आदमी परेशान हैं वहीं कारोबारियों का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों के दामों में और उछाल (vegetable price hike) होने वाला है. ऐसे में अब आम आदमी की चिंता और बढ़ने वाली हैं. वहीं फ्रूट भी काफी महंगा (haryana fruit price today) बिक रहा है. हरियाणा में केला 60 रुपये किलो और सेब 70 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. चलिए जानते हैं गुरुवार को फल-सब्जी और राशन के क्या दाम हैं?
हरियाणा में सब्जियों के दाम-
सब्जी | दाम (प्रति किलोग्राम) |
गाजर | 35 रुपये |
आलू | 35-40 रुपये |
टमाटर | 80 रुपये |
गोभी | 35-40 रुपये |
प्याज | 35 रुपये |
खीरा | 30 रुपये |
फुटकर बाजार में सब्जियां तो और भी महंगी बिक रही है. सब्जी व्यापारी रेट बढ़ने का सबसे बड़ा कारण शादियों के सीजन को बता रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि शादियों के सीजन के कारण सब्जियां महंगी हो गई हैं. लोग केवल वही सब्जियां खरीदी जा रही हैं जो बेहद जरूरी है.
फलों के दाम-
फल | दाम (प्रति किलोग्राम/दर्जन) |
केला | 55-60 रुपये |
सेब | 50-70 रुपये |
संतरा | 100-110 रुपये |
कीवी | 30-35 प्रति पीस |
अनार | 140-160 रुपये |
अमरूद | 80-110 रुपये (इंपोर्टेड) |
ड्रेगन फ्रूट | 40-60 रुपये प्रति पीस |