करनाल: हरियाणा में इन दिनों सब्जियों के भाव ने रसोई का बजट बिगाड़ कर रखा दिया है. आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां और गायब होने लगी हैं. भावों में एकदम से इतना उछाल (vegetable price hike) आया है कि कम आय वाले परिवारों के लिए सब्जियां खरीदकर खाना मुश्किल हो रहा है. वहीं रोज बढ़ रही टमाटर की कीमतों ने तो सभी को हैरान कर रखा है.
सब्जी के मौजूदा दामों से ही आम आदमी परेशान हैं वहीं कारोबारियों का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों के दामों में और उछाल (vegtable price hike) होने वाला है. ऐसे में अब आम आदमी की चिंता और बढ़ने वाली हैं. वहीं फ्रूट भी काफी महंगा (haryana fruit price today) बिक रहा है. हरियाणा में केला 60 रुपये किलो और सेब 80 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. चलिए जानते हैं गुरुवार को फल-
सब्जी और राशन के क्या दाम हैं?
सब्जी | सब्जियों के दाम |
गाजर | 20 |
आलू | 25 |
प्याज | 30 |
टमाटर | 60 |
खीरा | 30 |
पालक | 15 |
धनिया | 40 |
मेथी | 40 |
गोभी | 20 |
टमाटर के साथ फूल गोभी, पत्तागोभी, खीरा, मेथी, के भावों में जबरदस्त उछाल आया है. सब्जियों के बढ़े दामों का शादियों का सीजन होना बताया जा रहा है. पिछले दो हफ्तों में ज्यादातर हरी सब्जियों के दाम दो गुने से ज्यादा हो चुके हैं. धनिया, मेथी, हरी मिर्च 40 से 45 रुपए प्रति किलोग्राम बाजार में बिकने लगी हैं.