हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में लगातार बढ़ रहा है वायु प्रदूषण, फैक्ट्रियों में ज्वलनशील पदार्थों के उपयोग पर लगाई गई पाबंदी

Haryana Air Pollution AQI हरियाणा में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. करनाल में मंगलवार को AQI 278 पर पहुंच गया. सोमवार को AQI 254 था. वहीं, गुरुग्राम में AQI 400 से अधिक चल रहा है. वायु प्रदूषण की वजह से फैक्ट्रियों में ज्वलनशील पदार्थों के उपयोग पर पाबंदी लगा दी गई है. अस्पतालों में आंखों में जलन की शिकायत लेकर मरीज पहुंचने लगे हैं.

karnal air pollution aqi
करनाल में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2023, 1:29 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के एनसीआर में आने वाले शहरों में वायु प्रदूषण अपने उच्चतम स्तर पर बना हुआ है. इसके कम होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. एनसीआर में आने वाले हरियाणा के 14 जिलों में AQI 300 के आस-पास चल रहा है. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने फैक्ट्रियों में ज्वलनशील पदार्थों के उपयोग पर रोक लगाई दी है. सांस संबंधी बीमारियों के मरीज लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं. आंखों में जलन की शिकायत भी लोग कर रहे हैं.

फरीदाबाद में वायु प्रदूषण बेहद खराब: औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में इन दोनों हवा बेहद जहरीली हो गई है. फरीदाबाद में प्रदूषण इस कदर है कि लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 475 के करीब पहुंच गया है, जोकि काफी डेंजर जोन माना जाता है. यही वजह है कि जिले में ग्रेप का चौथा चरण लागू हो गया है.

फरीदाबाद में वायु प्रदूषण बेहद खराब

करनाल में एयर क्वालिटी इंडेक्स: प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार करनाल में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार यानि 7 नवंबर को करनाल का Air Quality Index (AQI) 278 तक पहुंच गया है. जो सोमवार यानि 6 नवंबर को AQI 254 पर नोट किया गया था. हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से प्रशासन ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है. करनाल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के द्वारा हरियाणा के एनसीआर में आने वाले 14 जिलों में धारा 144 लगाने की बात कही गई है.

माइनिंग और निर्माण कार्यों पर भी रोक: इसके अलावा माइनिंग और निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है. अगर कोई इसको नहीं मानता है तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के कचरे में आग ना लगाएं. इसके अलावा किसानों से भी पराली नहीं जलाने के लिए बोला जा रहा है. शैलेंद्र अरोड़ा ने अपील की है कि गेहूं की बिजाई शुरू हो चुकी है लेकिन फिर भी अगर कुछ किसानों की धान आजकल में ही कटी है तो वह उसमें आग न लगाकर उसका प्रबंधन करें ताकि वातावरण स्वच्छ रहे.दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्मॉग से लोगों का दम घुट रहा है. लोगों की आंखों में जलन हो रही हो. गुरुग्राम में AQI का स्तर 400 से अधिक है. नूंह में यह 200 पर है.

बहादुरगढ़ में AQI 325 के पार: वहीं झज्जर जिले के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सभी प्री-प्राइमरी, प्राइमरी स्कूल, प्ले स्कूल और आंगनबाड़ी बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. स्कूलों को भी हिदायत दी गई है कि आदेशों की अवहेलना ना की जाए. स्कूल चाहें तो ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की पढ़ाई करवा सकते हैं. ये आदेश 7 नवंबर तक अमल में लाए जाएंगे. बहादुरगढ़ में AQI 325 के पार पहुंच गया है. वातावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 पार्टिकल्स की मात्रा ज्यादा होने से लोगों को परेशानी हो रही है. झज्जर में सड़कों पर पानी के छिड़काव के आदेश भी दिए गए हैं. झज्जर के अस्पतालों में आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर मरीजों का पहुंचना शुरू हो गया है. बहादुरगढ़ और झज्जर के सामान्य अस्पताल में रोजाना 50 से ज्यादा लोग आंखों में जलन की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details